Aries Yearly Horoscope Prediction in Hindi, Mesh Rashi Ka Varshik Rashifal (मेष वार्षिक राशिफल 2025): वैदिक ज्योतिष अनुसार मेष राशि के स्वामी मंगल देव होते हैं और मंगल देव को साहस और पराक्रम का कारक माना जाता है। वहीं आपको बता दें कि मेष राशि वालों की साल की गोचर कुंडली में वृष राशि में गुरु बृहस्पति रहेंगे तो वहीं कर्क राशि में मंगल ग्रह रहेंगे। साथ ही आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव में केतु ग्रह रहेंगे। आठवें भाव में बुध रहेंगे। वहीं नवम भाव में सूर्य रहेंगे। दशम भाव में चंद्रमा रहेंगे। वहीं एकादश में शुक्र और शनि की युति रहेगी। साथ ही 12वें भाव में राहु ग्रह रहेंगे। वहीं आपको बता दें कि 29 मार्च को शनि देव राशि परिवर्तन करेंगे। जिससे आप पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। साथ ही गुरु और राहु, केतु का भी संचरण होगा। आइए जानते हैं मेष राशि वालों को 2024 करियर, कारोबार और पारिवारिक जाीवन के लिए कैसा रहेगा…
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Finance Of Aries Zodiac In 2025)
इस साल मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी। क्योंकि शनि, शुक्र और गुरु की स्थिति गोचर कुंडली में अच्छी है। वहीं इस साल धन की सेविंग भी होगी। वहीं जनवरी में आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
मेष राशि वालों का काम- कारोबार (Business Of Aries Zodiac In 2025)
काम- कारोबार की दृष्टि से मेष राशि वालों के लिए यह साल काफी अच्छा रहेगा। वहीं इस साल आप मार्च के महीने के बाद जॉब चेंज कर सकते हैं। वहीं नौकरी, व्यवसाय के लिहाज से भी यह साल काफी अच्छा रहेगा।
मेष राशि वालों का करियर (Career Of Aries Zodiac In 2025)
मेष राशि के छात्रों के लिए साल 2025 काफी शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि छात्र विदेश में जाकर पढ़ सकते हैं। शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा। लेकन शनि की साढ़ेसाती होने से थोड़ी लापरवाही बरत सकते हैं।
मेष राशि वालों का वैवाहिक जीवन 2025 (Married life And Relationship Of Aries Zodiac In 2025)
वैवाहिक जीवन और लव लाइफ को लेकर 2025 बेहद शानदार रहेगा। इस साल की शुरुआत में शनि और शुक्र की युति एकादश भाव में रहेगी। तो वैवाहिक जीवन और लव लाइफ अच्छी रहेगी। वहीं गुरु बृहस्पति की स्थिति अच्छी होने से दांपत्य जीवन में खुशियांं रहेंगी। पति- पत्नी के बीच अच्छा तालमेल रहेगा। साथ ही जो लोग अविवाहित हैं, उनको फरवरी के बाद विवाह के योग बन सकते हैं। वहीं जो लोग संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं, उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है।
मेष राशि वालों का स्वास्थ्य (Health Of Aries Zodiac In 2025)
मेष राशि वालों को साल 2025 में सेहत से संंबंधित कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। लेकिन आपकी राशि के स्वामी मंगल ग्रह मई तक नीच के रहेंगे। इसलिए जनवरी से लेकर मई तक अपनी सेहत का ध्यान रखें। कफ, गले और छाती के रोग हो सकते हैं। वहीं पैरों के दर्द का आपका सामना करना पड़ सकता है।
करें ये महा उपाय (Remedy For Mesh Zodiac)
मेष राशि वाले इस साल हर मंगलवार और शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। वहीं साढ़ेसाती मार्च में शुरू हो जाएगी। इसलिए शनि देव की आराधना करें। वहीं शनि देव की वस्तुओं का दान करें। साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं। साथ ही शनि देव पर काले तिल और सरसों का तेल चढ़ाएंं।