Aries Horoscope July To December 2025: मेष राशि के जातकों के लिए साल 2025 के अभी तक के माह काफी भारी रह चुके हैं, क्योंकि इस राशि के जातकों को मंगल से लेकर शनि तक के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीते साल 20 अक्टूबर 2024 मंगल का नीच राशि कर्क में गोचर हुआ और तभी से जीवन में संकट बढ़ते गए। मंगल ग्रह सेनापति हैं और लग्न के स्वामी भी होने के कारण उनका नीच राशि में गोचर इस राशि के जातकों के जीवन में कई समस्याओं का कारण बना। 2025 की शुरुआत में माना जा रहा था कि कोई आशा की किरण आएगा। लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही। इसी बीच 29 मार्च 2025 से शनि के मीन राशि में जाते ही साढ़ेसाती का पहला चरण भी प्रारंभ हुआ। जिसके कारण अन्य परेशानियों का सामना का करना पड़ा।
इन महीनों में आपने दांपत्य जीवन में तनाव, पारिवारिक कलह, संतान या पिता से मतभेद हुआ होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना किया होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए तो यह समय और अधिक कठिन रहा। आर्थिक तंगी, करियर में रुकावट, नौकरी में अस्थिरता, व्यापार में नुकसान, संपत्ति विवाद, पैसे का फंसना, धोखाधड़ी, कोर्ट-कचहरी के चक्कर जैसे अनेक संकटों का सामना करना पड़ा।
मंगल चौथे भाव में नीच का होकर गोचर कर रहे थे, जिससे भौतिक सुखों में कमी, माता के स्वास्थ्य की समस्या, और घरेलू कलह बढ़ा। मंगल की दृष्टि द्वितीय, सप्तम और लाभ भाव पर रही, जिसने इनकम और संबंधों पर नकारात्मक असर डाला। हालांकि बीच में मंगल जनवरी में मिथुन राशि में चले गए थे, लेकिन वह भी शत्रु राशि थी और फल अच्छे नहीं मिले। फिर 3 अप्रैल को मंगल पुनः कर्क राशि में लौट आए। लेकिन अब राहत की शुरुआत हो रही है, क्योंकि 7 जून को मंगल ने सिंह राशि में गोचर किया, जोकि सूर्य की राशि है और आपके लिए पंचम भाव है। पंचम त्रिकोण का भाव है और सूर्य मंगल के मित्र हैं। ऐसे में अब मंगल शुभ फल देने लगेंगे।
वहीं, देवगुरु बृहस्पति की बात करें, तो वह पराक्रम भाव में विराजमान है और उनकी दृष्टि भाग्य भाव पर पड़ रही है, जिससे अब आपको भाग्य का साथ मिलने लगेगा। गुरु 12वें भाव के और भाग्य भाव के स्वामी हैं। ऐसे में विदेश यात्रा और हवाई यात्रा का योग भी बन रहा है। हालांकि शनि आपके 12वें भाव में हैं जिसके कारण खर्चे बढ़ेंगे। लेकिन यदि आप शनि के उपाय करते हैं, तो ये खर्चे निवेश के रूप में बदल सकते हैं। इनसे आप प्रॉपर्टी, शेयर या गोल्ड आदि खरीद सकते हैं।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पापी ग्रह राहु 18 महीने तक लाभ भाव में गोचर करेंगे और केतु सिंह राशि में रहकर पंचम भाव में रहेंगे। ऐसे में राहु आपको आकस्मिक धन लाभ कराएंगे और पिछले सात महीनों की आर्थिक परेशानियों से आपको उबारेंगे। मंगल की दृष्टि अब आठवें भाव पर होगी, जिससे पहले हुई धन हानि की भरपाई हो सकती है। शत्रुओं पर विजय मिलेगी, रुकावटें दूर होंगी, और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।
मेष राशि वाले शुभ फलों के लिए करें ये उपाय
- मेष राशि वाले आने वाले अगले 6 माह शुभ फल पाना चाहते हैं, तो हनुमान जी की पूजा आरंभ कर दें।
- मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें
- हनुमान मंदिर जाकर पूजा करें।
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।