Aquarius Yearly Horoscope Prediction in Hindi, Kumbh Rashi Ka Varshik Rashifal (कुंभ वार्षिक राशिफल 2026): वैदिक ज्योतिष के मुताबिक कुंभ राशि पर शनि देव का आधिपत्य हैं। आपको बता दें कि शनि देव को कर्मफल दाता, न्यायाधीश और दंडाधिकारी माना गया है और वह व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। वहीं अगर हम कुंभ राशि की 1 जनवरी 2026 की गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखें तो आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में राहु ग्रह हैं और दूसरे भाव में शनि देव हैं। साथ ही चतुर्थ भाव में उच्च के चंद्रमा विराजमान हैं। वहीं पंचम भाव में गुरु ग्रह योगकारक होकर बैठे हैं। साथ ही केतु ग्रह सप्तम भाव में हैं। वहीं इनकम भाव में चार ग्रह सूर्य, शुक्र, मंगल और बुध ग्रह स्थित हैं। यह साल पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं कुंभ राशि (Kumbh Rashifal 2026) वालों को साल 2026 करियर, कारोबार और पारिवारिक जीवन के लिहाज से कैसा रहेगा…
कुंभ राशि वालों का काम- कारोबार (Business Of Kumbh Zodiac In 2026)
इस साल आपको मेहनत का फल मिलेगा। साथ ही आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी। वहीं कोई बड़ी प्लानिंग करना चाहते हैं तो साल के शुरुआत में कर लें। वहीं जाती हुई साढ़ेसाती है तो शनि देव आपकी मुराद पूरी करेंगे। वहीं जनवरी से लेकर मई तक कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। लेकिन 15 मार्च से 15 अप्रैल के बीच में नई शुरुआत नहीं करें। साथ ही 18 सितंबर से 12 नवंबर तक का समय भी थोड़ा मिलाजुला रहेगा। वैसे काम- कारोबार और नौकरी के हिसाब से यह साल अच्छा रहेगा।
कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Finance Of Kumbh Zodiac In 2026)
आप लोगों के लिए जनवरी का महीना लाभ कमाने के लिए अच्छा रहेगा। क्योंकि लाभ स्थान में 5 ग्रह स्थित हैं। वहीं पंचम भाव में गुरु बृहस्पति विराजमान हैं। वहीं फरवरी के महीने में कुछ खर्च ज्यादा हो सकता है। वहीं 15 मई से 15 जुलाई तक समय बहुत अच्छा रहेगा। लेकिन 27 जुलाई से शनि देव वक्री रहेंगे, तो यह समय थोड़ा संभलकर चलें। वहीं 18 सिंतबर से 12 नवंबर तक का समय थोड़ा मुश्किलभरा रहेगा। क्योंकि मंगल देव नीच के रहेंगे और वह आपके कर्म के स्वामी हैं। मार्च से सितंबर तक आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
कुंभ राशि वालों का करियर और शिक्षा (Career Of Kumbh Zodiac In 2026)
कुंभ राशि के छात्रों के लिए साल 2026 काफी बेहतर रहेगा। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव पर स्थित हैं तो आप किसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है। वहीं किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है। मई तक का समय बहुत अच्छा है।
कुंभ राशि वालों का वैवाहिक जीवन 2026 (Married Life And Relationship Of Kumbh Zodiac In 2026)
वहीं इस साल वैवाहिक जीवन आपको पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहेगा। मार्च के बाद वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहेगा। वहीं गुरु ग्रह पंचम भाव में हैं तो आपका इस साल प्रेम विवाह हो सकता है। साथ ही प्रेम संबंधों के लिए भी अच्छा है। वहीं संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही जो दंपत्ति संतान की चाह रखते हैं तो उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है। मई तक वह कंसीव की सोच सकते हैं।
कुंभ राशि वालों का स्वास्थ्य 2026 (Health Of Kumbh Zodiac In 2026)
अगर इस साल आप लोगों की सेहत की बात करें तो गुरु ग्रह पंचम भाव में है जो शुभ है। वहीं शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण हैं राहु ग्रह लग्न में है। जो मानसिक चिंता हो सकती है। तनाव हो सकती है। साथ ही यात्राओं में खान- पान का ध्या रखें। इस साल कोई बड़ी समस्या सेहत को लेकर नहीं होगी।
करें ये महा उपाय 2026 (Remedy For Kumbh Zodiac 2026)
पूरी साल आप लोग शनि और हनुमान चीलासा का पाठ करें। वहीं भगवान शिव की पूजा करें। रुद्राभिषेक करें। ऐसा करने से सेहत में सुधार होगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। वहीं शनि देव की आराधना करें।
