Aquarius Horoscope August To December 2025: कुंभ राशि के जातकों के लिए अगले 5 माह काफी बदलाव लेकर आ सकता है, क्योंकि इस राशि में शनि साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। ऐसे में शनि जाते-जाते काफी कुछ देकर जा सकते हैं। बता दें कि साल 2025 के आरंभ में शनि साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा था, जो सबसे ज्यादा कष्टकारी माना जाता है। इस अवस्था में शनि जीवन में काफी भूचाल मचाते रहते हैं। मानसिक शारीरिक परेशानियों से लेकर बिजनेस, नौकरी, करियर, शिक्षा पर बुरा असर पड़ता है। निर्णय क्षमता में कमी से लेकर मान-सम्मान में भी कमी देखी जाती है। इसके साथ ही अभी तक मंगल के नीच राशि में होने से लेकर पिशाच योग के निर्माण का भी असर इस राशि के जातकों के जीवन में नकारात्मक पड़ सकता है। यह विश्लेषण आपकी चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। हालांकि, अगर आप कुंभ लग्न के हैं तो भी इस राशिफल को देख सकते हैं। आइए जानते हैं कुंभ राशि के जातकों के लिए जुलाई से लेकर दिसंबर तक का समय कैसे बीतेगा…
कुंभ राशि की कुंडली में ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो लग्न में राहु, धन भाव में शनि, पंचम भाव में गुरु, सप्तम भाव में केतु विराजमान है। इस साल सभी ग्रह इन्हीं भाव में रहने वाले हैं। इसके अलावा अन्य ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे इस राशि के जातकों के जीवन में समय-समय पर प्रभाव पड़ता रहेगा।
वैदिक पंचांग के अनुसार, शनि साल 2025 की शुरुआत में कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे, जिससे शनि साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा था। माना जा रहा था कि शनि जाते ही कुछ अच्छा करेंगे, लेकिन सूर्य का फरवरी माह में कुंभ राशि में आने से इस राशि के जातकों को काफी कष्टों का सामना करना पड़ा होगा, क्योंकि शनि और सूर्य की युति काफी कष्टकारी मानी जाती है। दो प्रबल शत्रु ग्रहों का एक साथ आ जाने से मान-सम्मान की कमी, शासन-प्रशासन की तरफ के समस्याएं हुई होी। इसके साथ ही स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ने से लेकर परिवार में तनाव, आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा होगा। इनकम में भी तेजी से गिरावट आई होगी। 14 मार्च को शनि सूर्य की युति भंग हो गई। इसके बाद थोड़ा आपके जीवन में अच्छा असर दिखने लगा होगा।
29 मार्च को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर गए, जिससे साढ़े साती का अंतिम चरण आरंभ हो गया। ऐसे में लगा कि अब सब शनिदेव अच्छा करेंगे। लेकिन शनि के मीन राशि में जाते ही राहु के साथ युति हो गई, जिससे पिशाच योग का निर्माण हो गया। ऐसे में कुंभ राशि के जातकों को पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा। बेकार के खर्चों का सामना करना पड़ा होगा। इसके साथ ही बेकार के वाद-विवाद में फंस सकते हैं। माता की सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। इसके बाद 18 मई को राहु कुंभ राशि में प्रवेश कर गए, जिससे पिशाच योग समाप्त हो गया। ऐसे में शनि की कृपा से इनकी लाइफ धीरे-धीरे पटरी पर आ सकती है।
शनि के साढ़ी साती का तीसरा चरण तो चल ही रहा था। लेकिन इसके का साथ ही मंगल भी अपनी नीच कर्क राशि में विराजमान थे। 3 अप्रैल को कर्क राशि में छठे भाव में जाकर 7 जून तक इसी भाव में रहेंगे। ऐसे में मंगल के कारण भी आपके जीवन में काफी अधिक प्रभाव देखने को मिला होगा। बेकार के क्रोध, संघर्ष से लेकर रिश्तों में खटास आई होगी। इसके साथ ही निर्णय लेने की क्षमता में भी काफी असर देखने को मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी फंसे होंगे। इसके बाद मंगल सिंह राशि में प्रवेश कर गए, जिससे आपकी परिस्थिति धीरे-धीरे सही हुई होगी। इससे क्रोध, उग्रता, संघर्ष और निर्णय संबंधी परिस्थितियों में काफी सुधार देखने मिला होगा। इसके बाद मंगल कन्या, तुला, वृश्चिक और धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिसका भी असर आपको देखने को मिल सकता है।
Panchak 2025: 10 अगस्त से लगने वाला है रोग पंचक, अगले 5 दिन बिल्कुल भी न करें ये काम
अब बात करें कि आने वाले 5 माह इस राशि के जातकों के लिए कैसे हो सकते हैं, तो बता दें कि शनि, गुरु की कृपा से आप खूब धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही धन संचित कर पाने में सफल होंगे। गुरु एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे इनकम बढ़ेगी और निवेश, संपत्ति, वाहन, आभूषण आदि के योग बनेंगे। राहु लग्न भाव में है, जिससे आपके अंदर अधिक चालाकी से लेकर दूरदर्शिता और संघर्ष क्षमता में वृद्धि होगी।
शुभ फलों के लिए करें ये उपाय
- शनि की राशि होने के कारण इस राशि के जातकों को शनिदेव की पूजा करना चाहिए।
- हर शनिवार के दिन शनि और राहु के बीज मंत्रों का जाप करें।
- शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
- अपनी योग्यता के अनुसार, शनिवार के दिन दान करें।
अगस्त माह का पहला सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए खास हो सकता है। इस सप्ताह बुध कर्क राशि में उदित होने वाले हैं। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।