Apara Ekadashi Live: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज का दिन व्रत त्योहार के साथ-साथ ग्रह गोचर के लिए काफी खास है। आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। ऐसे में आज अपरा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से जातकों को हर एक दुख-दर्द और पापों से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में खुशियां की दस्तक होती है। इसके अलावा आज अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि के साथ आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। वहीं ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो आज ग्रहों के राजकुमार बुध शुक्र की राशि वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में पहले से ही सूर्य देव विराजमान है, जिससे सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं आज का पंचांग, आज का राशिफल, मुहूर्त से लेकर धर्म संबंधित हर जानकारी…
इस तारीख पर जन्म लेने वाले जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं हनुमान जी, धन-संपत्ति के मामले में माने जाते हैं भाग्यशाली
Weekly Horoscope 26 May To 1 June 2025: इस सप्ताह इन 7 राशियों की बदलेगी किस्मत, करियर में पदोन्नति की योग, साप्ताहिक राशिफल
Shukrawar Daan: शुक्रवार के दिन करें इन 5 वस्तुओं का दान, खुल सकती है आपकी किस्मत, धन की देवी होंगी प्रसन्न
27 साल बाद कर्मफल दाता शनि बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, तरक्की के साथ धन लाभ के योग
Vastu Tips: दूसरों से ये 5 चीजें उधार लेना बन सकता है दरिद्रता का कारण, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Weekly Tarot Card Reading 25 To 31 May 2025: इस सप्ताह इन 5 राशियों को अचानक धन लाभ, भाग्य भी देगा साथ, साप्ताहिक टैरो राशिफल
न्याय के देवता शनि और ग्रहों के राजकुमार बुध एक-दूसरे से 60 डिग्री पर होंगे, जिससे लाभ दृष्टि या त्रिएकादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। …अधिक जानकारी
अपरा एकादशी पर सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों को निपटा कर स्नान कर लें। फिर साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु का मनन करते हुए व्रत का संकल्प ले लें। इसके लिए हाथों में एक पीला फूल और थोड़ा सा अक्षत ले लें। इसके बाद संकल्प लें और इसे विष्णु जी के चरणों में चढ़ा दें। इसके बाद श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा आरंभ करें। सबसे पहले एक लकड़ी की चौकी में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर श्री हरि विष्णु की तस्वीर या मूर्ति रख दें। अब जल से आचमन करें और फिर भगवान को पीला चंदन, अक्षत, फूल, माला चढ़ाने के बाद भोग लगाएं। भोग में आप बेसन के लड्डू, खीर आदि तुलसी दल रखकर चढ़ा दें। फिर जल पिलाएं। इसके बाद घी का दीपक और धूप जला लें और अचला एकादशी व्रत कथा का पाठ करने के साथ विष्णु चालीसा, विष्णु मंत्र के साथ आरती कर लें। अंत में भूल चूक के लिए माफी मांग लें। फिर दिनभर व्रत रखने के बाद अगले दिन शुभ मुहूर्त में पारण कर लें।
अपरा एकादशी का पारण 24 मई को सुबह 05 बजकर 26 मिनट से सुबह 08 बजकर 11 मिनट तक कर सकते हैं।
ऊं जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥ ओम जय जगदीश हरे।
जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का। स्वामी दुःख विनसे मन का।
सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥ ओम जय जगदीश हरे।
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी। स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।
स्वामी तुम अन्तर्यामी। पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता। स्वामी तुम पालन-कर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ओम जय जगदीश हरे।
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति। स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति॥ ओम जय जगदीश हरे।
दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे। स्वामी तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ओम जय जगदीश हरे।
विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा। स्वमी पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ओम जय जगदीश हरे।
श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे। स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥
24 घंटे बाद सूर्य बनाएंगे शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, अप्रत्याशित लाभ के योग
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 23 मई 2025 को प्रात: काल 01 बजकर 12 मिनट से
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 23 मई को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।
Aaj Ka Ank Jyotish 23 May 2025: आज जन्मे जातकों को होगा धन लाभ, वहीं इस मूलांक वाले रहें सावधान, जानें दैनिक का अंक ज्योतिष
Aaj Ka Rashifal 23 May 2025: आज मीन राशि में त्रिग्रही और वृषभ राशि में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन राशियों को लाभ मिल सकता है। जानें मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का आज का राशिफल… …अधिक जानकारी
Aaj Ka Rashifal Love Rashifal 23 May 2025: ज्योतिषी चिराग दारूवाला के अनुसार ,आज चंद्रमा मीन राशि रहेंगे। इसके साथ ही आज बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। जानें मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का आज का लव राशिफल… …और पढ़ें