Apara Ekadashi Live: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज का दिन व्रत त्योहार के साथ-साथ ग्रह गोचर के लिए काफी खास है। आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। ऐसे में आज अपरा एकादशी का व्रत रखा जा रहा है। मान्यता है कि इस व्रत को रखने से जातकों को हर एक दुख-दर्द और पापों से मुक्ति मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में खुशियां की दस्तक होती है। इसके अलावा आज अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि के साथ आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। वहीं ग्रहों की स्थिति की बात करें, तो आज ग्रहों के राजकुमार बुध शुक्र की राशि वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में पहले से ही सूर्य देव विराजमान है, जिससे सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं आज का पंचांग, आज का राशिफल, मुहूर्त से लेकर धर्म संबंधित हर जानकारी…

Apara Ekadashi Vrat Katha: अपरा एकादशी पर अवश्य पढ़ें ये व्रत कथा, बड़े से बड़े पापों से मिल जाती है मुक्ति

Live Updates
17:08 (IST) 23 May 2025

इस तारीख पर जन्म लेने वाले जातकों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं हनुमान जी, धन-संपत्ति के मामले में माने जाते हैं भाग्यशाली

Lord Hanuman Favourite Date Of Birth: अंक ज्योतिष के अनुसार, इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। हनुमान जी की कृपा से ऐसे लोग साहसी, सफल और सम्मानित होते हैं। …और पढ़ें
16:11 (IST) 23 May 2025

Weekly Horoscope 26 May To 1 June 2025: इस सप्ताह इन 7 राशियों की बदलेगी किस्मत, करियर में पदोन्नति की योग, साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 26 May To 1 June 2025: मई माह के इस सप्ताह शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं। इसके साथ ही कई राजयोगों का निर्माण हो रहा है, जिससे कुछ राशियों को भाग्य का साथ मिल सकता है। जानें मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल… …यहां पढ़ें
15:16 (IST) 23 May 2025

Shukrawar Daan: शुक्रवार के दिन करें इन 5 वस्तुओं का दान, खुल सकती है आपकी किस्मत, धन की देवी होंगी प्रसन्न

Shukrawar Daan: अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद कुछ चीजों का दान सकते हैं। इससे घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी। …अधिक जानकारी
13:51 (IST) 23 May 2025

27 साल बाद कर्मफल दाता शनि बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, तरक्की के साथ धन लाभ के योग

Shani Gochar 2025: क्रूर ग्रह शनि के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे पद में आने से इन तीन राशियों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ खूब मुनाफा हो सकता है। …यहां पढ़ें
13:40 (IST) 23 May 2025

Vastu Tips: दूसरों से ये 5 चीजें उधार लेना बन सकता है दरिद्रता का कारण, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन 5 वस्तुओं को दूसरों से उधार लेने से बचना चाहिए, क्योंकि ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा लेकर आ सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये 5 चीजें… …यहां पढ़ें
11:52 (IST) 23 May 2025

Weekly Tarot Card Reading 25 To 31 May 2025: इस सप्ताह इन 5 राशियों को अचानक धन लाभ, भाग्य भी देगा साथ, साप्ताहिक टैरो राशिफल

Weekly Tarot Card Reading 25 to 31 May 2025: इस सप्ताह धन-वैभव के दाता शुक्र मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कई राशि के जातकों को लाभ मिल सकता है। जानें मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि का साप्ताहिक टैरो राशिफल …पूरी जानकारी
11:13 (IST) 23 May 2025
न्यायाधीश शनि और बुध ने बनाएंगे शुभ योग, इन राशियों को मिलेगा लाभ

न्याय के देवता शनि और ग्रहों के राजकुमार बुध एक-दूसरे से 60 डिग्री पर होंगे, जिससे लाभ दृष्टि या त्रिएकादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन तीन राशियों को खूब लाभ मिल सकता है। …अधिक जानकारी

10:52 (IST) 23 May 2025
अपरा एकादशी पूजा विधि Apara Ekadashi 2025 LIVE

अपरा एकादशी पर सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों को निपटा कर स्नान कर लें। फिर साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु का मनन करते हुए व्रत का संकल्प ले लें। इसके लिए हाथों में एक पीला फूल और थोड़ा सा अक्षत ले लें। इसके बाद संकल्प लें और इसे विष्णु जी के चरणों में चढ़ा दें। इसके बाद श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा आरंभ करें। सबसे पहले एक लकड़ी की चौकी में पीले रंग का कपड़ा बिछाकर श्री हरि विष्णु की तस्वीर या मूर्ति रख दें। अब जल से आचमन करें और फिर भगवान को पीला चंदन, अक्षत, फूल, माला चढ़ाने के बाद भोग लगाएं। भोग में आप बेसन के लड्डू, खीर आदि तुलसी दल रखकर चढ़ा दें। फिर जल पिलाएं। इसके बाद घी का दीपक और धूप जला लें और अचला एकादशी व्रत कथा का पाठ करने के साथ विष्णु चालीसा, विष्णु मंत्र के साथ आरती कर लें। अंत में भूल चूक के लिए माफी मांग लें। फिर दिनभर व्रत रखने के बाद अगले दिन शुभ मुहूर्त में पारण कर लें।

10:29 (IST) 23 May 2025
अपरा एकादशी 2025 पारण का समय Apara Ekadashi 2025 LIVE

अपरा एकादशी का पारण 24 मई को सुबह 05 बजकर 26 मिनट से सुबह 08 बजकर 11 मिनट तक कर सकते हैं।

10:13 (IST) 23 May 2025
श्री विष्णु आारती (Vishnu Aarti) Apara Ekadashi 2025 LIVE

ऊं जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥ ओम जय जगदीश हरे।

जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का। स्वामी दुःख विनसे मन का।
सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥ ओम जय जगदीश हरे।

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी। स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ओम जय जगदीश हरे।

तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।
स्वामी तुम अन्तर्यामी। पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ओम जय जगदीश हरे।

तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता। स्वामी तुम पालन-कर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ओम जय जगदीश हरे।

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति। स्वामी सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति॥ ओम जय जगदीश हरे।

दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे। स्वामी तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ओम जय जगदीश हरे।

विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा। स्वमी पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, संतन की सेवा॥ ओम जय जगदीश हरे।

श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे। स्वामी जो कोई नर गावे।
कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥

10:10 (IST) 23 May 2025

24 घंटे बाद सूर्य बनाएंगे शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत, अप्रत्याशित लाभ के योग

Navpancham Yog 2025:24 मई को सूर्य और यम एक-दूसरे से 120 डिग्री पर होंगे, जिससे नवपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में वृषभ सहित इन तीन राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। …और पढ़ें
10:04 (IST) 23 May 2025
अपरा एकादशी 2025 (Apara Ekadashi 2025 LIVE)

ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आरंभ- 23 मई 2025 को प्रात: काल 01 बजकर 12 मिनट से
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि समाप्त- 23 मई को रात 10 बजकर 29 मिनट पर होगा।

09:53 (IST) 23 May 2025

Aaj Ka Ank Jyotish 23 May 2025: आज जन्मे जातकों को होगा धन लाभ, वहीं इस मूलांक वाले रहें सावधान, जानें दैनिक का अंक ज्योतिष

Aaj Ka Ank Jyotish 23 May 2025: आज का दिन कई मूलांकों के जीवन में खुशियां लेकर आ सकता है। आइए जानते हैं मूलांक 1 लेकर 9 मूलांक वालों का अंक ज्योतिष राशिफल… …और पढ़ें
09:52 (IST) 23 May 2025
जानें मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 23 May 2025: आज मीन राशि में त्रिग्रही और वृषभ राशि में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इन राशियों को लाभ मिल सकता है। जानें मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का आज का राशिफल… …अधिक जानकारी

09:52 (IST) 23 May 2025
आज का लव राशिफल

Aaj Ka Rashifal Love Rashifal 23 May 2025: ज्योतिषी चिराग दारूवाला के अनुसार ,आज चंद्रमा मीन राशि रहेंगे। इसके साथ ही आज बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। जानें मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, मिथुन, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि का आज का लव राशिफल… …और पढ़ें

09:43 (IST) 23 May 2025

Apara Ekadashi Vrat Katha: अपरा एकादशी आज, जरूर पढ़ें ये व्रत कथा, बड़े से बड़े पापों से मिल सकती है मुक्ति

Apara Ekadashi Vrat Katha:अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखें। इसके साथ ही इस व्रत कथा का पाठ अवश्य करें। जानें संपूर्ण व्रत कथा… …यहां पढ़ें
09:38 (IST) 23 May 2025

अपरा एकादशी पर तुलसी के पौधे में बांध दें ये चीज, श्री हरि और मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति

Apara Ekadashi 2025, Tulsi Upay: अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही अपनी कामना कहते हुए तुलसी के पौधे में ये चीज बांधने से हर मनोरथ पूरे होते हैं। …यहां पढ़ें
09:37 (IST) 23 May 2025

Apara Ekadashi 2025: 5 शुभ योग में अपरा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, पारण का समय और आरती

Apara Ekadashi 2025 Shubh Muhurat Puja Vidhi: इस साल अपरा एकादशी पर काफी शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि सहित अन्य जानकारी …यहां पढ़ें