Apara Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी का खास महत्व होता है। हर महीने में दो एकादशी तिथियां आती हैं, जिनमें भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। वहीं, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहते हैं। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार अपरा एकादशी 23 मई 2025, शुक्रवार को पड़ रही है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन की कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। लेकिन व्रत के साथ कुछ नियम भी होते हैं, जिन्हें पालन करना बेहद जरूरी माना गया है। क्योंकि इस दिन कुछ कामों को करने की सख्त मनाही होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अपरा एकादशी के दिन आपको कौन से काम बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए।

अपरा एकादशी का महत्व

अपरा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति के पापों का नाश होता है और वह मोक्ष की ओर अग्रसर होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल, पंचामृत और फल अर्पित करके पूजा की जाती है। इस दिन माता लक्ष्मी की भी विशेष पूजा करने से धन और समृद्धि प्राप्त होती है।

अपरा एकादशी के दिन न करें ये काम

चावल का सेवन न करें

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित है। मान्यता है कि एक समय में महर्षि मेधा का अंश भूमि में समा गया था, जहां से चावल उत्पन्न हुआ। इसलिए चावल खाना एक तरह से उस दिव्यता का अपमान माना जाता है और इससे व्रत खंडित हो सकता है।

बाल, नाखून और दाढ़ी न काटें

एकादशी के दिन शरीर के किसी भी हिस्से के बाल, नाखून या दाढ़ी काटना वर्जित है। इससे व्रत का पुण्य कम हो सकता है।

दिन में न सोएं

व्रत रखने वालों को दिन में सोने से बचना चाहिए। ऐसा करना आलस्य का संकेत माना जाता है और इससे व्रत का लाभ भी मिलता है। इसलिए कोशिश करें कि दिनभर भगवान का नाम लेते रहें।

मंदिर को साफ रखें

घर में बने मंदिर की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। गंदगी या अव्यवस्था भगवान को अपमानित करने जैसा माना जाता है। इससे घर में वास्तु दोष भी लग सकता है। इसलिए मंदिर की सफाई जरूर करें।

बाल न धोएं

यदि बहुत जरूरी न हो तो इस दिन बाल धोने से बचें। अगर बाल धोने की जरूरत हो भी तो साबुन या शैंपू का इस्तेमाल न करें।

तेल मालिश न करें

इस दिन शरीर में तेल लगाना या सिर की मालिश करना भी वर्जित है। इससे व्रत की पवित्रता भंग होती है।

तामसिक भोजन से बचें

प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा और जमीन के अंदर उगने वाली सब्जियां जैसे आलू, गाजर आदि का सेवन न करें।

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।