Anant Chaturdashi 2025 Upay: वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष यह तिथि 6 सितंबर 2025 को है, जो भगवान विष्णु के अनंत रूप को समर्पित है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा करने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन की सभी परेशानियां दूर होती हैं। साथ ही, इस दिन कुछ लोग भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए व्रत भी रखते हैं। वहीं, ज्योतिष की मानें तो इस दिन पूजा-पाठ के अलावा कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए। ऐसा करने से आपको लाभ मिल सकता है। तो आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर किए जाने वाले इन उपायों के बारे में…
अनंत चतुर्दशी के उपाय
मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप लगातार जीवन की परेशानियों और मुसीबतों से घिरे रहते हैं, तो यह उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए अनंत चतुर्दशी के दिन 14 लौंग लगा हुआ लड्डू भगवान सत्यनारायण को अर्पित करें। फिर पूजा-पाठ के बाद इस लड्डू को किसी चौराहे पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन से सभी तरह की मुसीबतें दूर हो जाती हैं और घर में शांति एवं सुख-समृद्धि का वास होता है।
विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए
अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन तुलसी पत्र चढ़ाने से विष्णु जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्त को सभी पापों से मुक्ति दिलाते हैं।
अन्न और वस्त्र का दान
अनंत चतुर्दशी पर गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न और वस्त्र दान करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। मान्यता है कि इस दिन का दान अनेक जन्मों के पापों से मुक्ति दिलाता है। साथ ही, इस दिन ‘ॐ अनन्ताय नमः’ मंत्र का जाप अवश्य करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।
कष्टों से मुक्ति पाने के लिए
अनंत चतुर्दशी के दिन कलाई पर चौदह गांठ युक्त रेशमी धागा बांधना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन विधिवत पूजा करके इस अनंतसूत्र को कलाई पर बांधने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, धन लाभ के योग भी बनते हैं।
व्रत कथा का पाठ
अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत कथा का पाठ जरूर करना चाहिए। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें…
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।