Anant chaturdashi 2023 Wishes Ganesh Visarjan: हर मास भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा की जाती है। इसके अलावा आज के दिन 10 दिन चलने वाले गणेश उत्सव भी समाप्त हो जाता है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर अनंत धागा बांधने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि आज के दिन अनंत धागा बांधने से व्यक्ति को हर तरह की परेशानियों से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। अनंत चतुर्दशी के मौके पर आप भी भगवान गणेश और विष्णु जी की पूजा करने के साथ इन मैसेज, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।
आपका सुख भगवान गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुख उनके उदर जैसा छोटा हो।
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों।
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी के इस खास मौके पर
विघ्नहर्ता गणपति को मिलकरसब करें नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दें अर्पण
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से,
दुख दर्द का नाश,
चिंतामण कर दो कृपा,
पुर्ण कर दो सब काज।
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
उम्मीद के कई फूल खिलें,
हर खुशी आपको मिले।
कभी ना हो दुखों का सामना,
यहीं हैं मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना

गणपति बप्पा का रूप है निराला,
चेहरा भी कितना भोला भाला।
जिसके जीवन में आती है कोई मुसीबत,
उसे विध्नहर्ता ने तो ही है संभाला।
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं