ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि कुंडली में शुक्र ग्रह का सही दशा में होना बहुत ही जरूरी है। ऐसी मान्यता है कि शुक्र की दशा कमजोर होने पर व्यक्ति को अपने जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कहते हैं शुक्र की स्थिति सही रहने पर व्यक्ति को सुख की प्राप्ति होती है और वह अपना जीवन सुविधा-सम्पन्न माहौल में गुजारता है। कहते हैं कि शुक्र के कमजोर होने से वाहन की प्राप्ति नहीं होती और व्यक्ति का पौरुषत्व भी कमजोर हो जाता है। ऐसे में समझा जा सकता है कि कुंडली में शुक्र का मजबूत होना कितना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि शुक्र को मजबूत करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
ऐसा कहा जाता है कि शुक्र ग्रह का पसंदीदा रंग सफेद है। ऐसे में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए दूध से बनी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। कहते हैं कि दूध, दही या पनीर खाने से कुंडली में शुक्र की दशा सही स्थिति में बनी रहती है और व्यक्ति को अपने जीवन में समस्याओं का सामना नहीं करन पड़ता। शुक्र को मजबूत करने के लिए हाथ के अंगूठे में चांदी का छल्ला बनने का भी प्रचलन है। मान्यता है कि इससे शुक्र कभी खराब नहीं होता।
कहते हैं कि हीरे से बने रत्न धारण करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। ऐसी मान्यता है कि हीरे से बने रत्न पहनने से कुंडली में शुक्र की दशा सही रहती है और जीवन में तरक्की आती है। ऐसा भी कहा जाता है कि माता-पिता की सेवा करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। इसलिए भूलकर भी कभी माता-पिता का अपमान नहीं करना चाहिए। कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार शुक्रवार के दिन नमक नहीं खाना चाहिए। इससे शुक्र की दशा मजबूत होने की मान्यता है।