Akshaya Tritiya Shubh Muhurat 2025 Gold Silver Purchase: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को सबसे शुभ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। पंचांग के अनुसार, बैशाख के महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया पर काफी शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इस अवधि में सोना-चांदी सहित अन्य चीजों की खरीदारी करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। इस साल अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को शाम से आरंभ हो रही है, जो 30 अप्रैल को समाप्त हो रही है। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है। घर में सुख-शांति बनी रहती हैं। इस साल आपको अक्षय तृतीया पर एक नहीं बल्कि दो दिन सोना-चांदी आदि खरीदने का मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर कब खरीदें सोना-चांदी…

अक्षय तृतीया पर दुर्लभ योग, जानें पूजा विधि, सोना-चांदी खरीदने का समय सहित अन्य जानकारी

अक्षय तृतीया 2025 की तिथि (Akshaya Tritiya 2025 Date)

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आरंभ- 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 31 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त- 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट
अक्षय तृतीया 2025 की तिथि- उदया तिथि के अनुसार, 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा।

अक्षय तृतीया 2025 पूजा मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2025 Puja Muhurat)

30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त है। इसकी कुछ अवधि 6 घंटे 31 मिनट की होगी।

सोना की खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2025 Gold Silver Purchase Time)

29 अप्रैल 2025 को सोना-चांदी खरीदने का समय

आज शाम 05:31 से शुरू होकर 30 अप्रैल की दोपहर 02:12 तक रहेगा। आज शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात 08:16 से 09:37 बजे तक है और फिर रात 10:57 से सुबह 03 बजे तक रहेगा।

30 अप्रैल 2025 को सोना-चांदी खरीदने का समय

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का समय सुबह 05:41 से दोपहर 02:12 तक है। शुभ चौघड़िया मुहूर्त सुबह 05:41 से 09:00 तक और फिर सुबह10:39 से 12:18 तक रहेगा।

अक्षय तृतीया पर क्या-क्या खरीद सकते हैं (Akshaya Tritiya Par Kya Kharid Sakte Hain)

अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी के अलावा कई चीजों की खरीदारी करके मां लक्ष्मी के साथ कुबेर जी की कृपा पा सकते हैं। इस साल आप अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी के अलावा रुई, पीतल के बर्तन, पीली सरसों, मिट्टी का घड़ा, जौ, सेंधा नमक, धार्मिक पुस्तकें के अलावा नया घर, संपत्ति, वाहन आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। 

मई माह में गुरु, राहु-केतु के अलावा शुक्र, बुध और सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। बता दें कि मई माह में कई राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं मई माह में कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन। जानें मासिक राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।