Akshaya Tritiya 2025 Shubh Yoga: अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में बहुत बड़ा महत्व है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है, यानी बिना किसी शुभ मुहूर्त देखे कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। लेकिन इस बार 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर खास ज्योतिषीय संयोग भी बन रहा है। दरअसल, वैदिक पंचांग के अनुसार, 24 साल बाद अक्षय तृतीया पर अक्षय योग का निर्माण हो रहा है। इससे पहले 2001 में ऐसा योग बना था। इस बार चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में गुरु के साथ युति करके गजकेसरी योग भी बना रहा है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर अक्षय योग से खासतौर पर इन 3 राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये 3 लकी राशियां…
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही लाभकारी साबित होगा। इस दिन आपको उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को अच्छा प्रमोशन या वेतनवृद्धि का अवसर मिल सकता है। वहीं व्यापारियों के लिए भी नए अवसर सामने आएंगे जो आय बढ़ाने में मदद करेंगे। अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो यह समय बहुत शुभ है। मेहनत का भरपूर फल मिलेगा। आपके आय में भी बढ़ोतरी होगी। परिवार में सुख-समृद्धि आएगी और माता-पिता, जीवनसाथी व बच्चों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही लक्ष्मी जी और कुबेर जी की कृपा से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
सिंह राशि (Singh Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए भी अक्षय तृतीया किसी वरदान से कम नहीं होगी। आपके पिछले समय में रुके हुए काम अब तेजी से पूरे होंगे। अगर आपके पैसे कहीं फंसे हुए थे तो उनके वापस मिलने की संभावना है। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को भी अच्छा लाभ मिल सकता है। इस दिन सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा। घर में खुशी का माहौल रहेगा। परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकता है। नए मौके मिलेंगे और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मिलना-जुलना होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
धनु राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया राहत और खुशियों से भरा दिन रहेगा। लंबे समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती है। अगर कोई कानूनी विवाद चल रहा था तो उसमें भी आपके पक्ष में निर्णय आने के संकेत हैं। व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो सफलता मिलेगी। दुश्मन भी आपकी तरक्की देखकर हैरान रहेंगे। मां लक्ष्मी की कृपा से कमाई के नए अवसर मिलेंगे और परिवार में चला आ रहा तनाव भी खत्म हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। बच्चों की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।