Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन किए गए पुण्य कर्म, दान या खरीदी कभी भी व्यर्थ नहीं जाती, इसलिए इसे अक्षय यानी कभी न खत्म होने वाला फल देने वाला दिन कहा गया है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने और जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए अक्षय तृतीया को बहुत खास माना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन मनाई जाएगी।
इस खास मौके पर लोग अक्सर सोना-चांदी, बर्तन या इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार अगर व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार सही वस्तु खरीदता है, तो उसका असर और भी शुभकारी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आपकी राशि के अनुसार इस अक्षय तृतीया पर कौन सी चीज खरीदना आपके लिए सबसे ज्यादा लाभदायक रहेगा।
मेष राशि
ज्योतिष के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन मेष राशि वाले जातकों को मसूर की दाल खरीदनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी और घर में सुख-समृद्धि आएगी।
वृषभ राशि
अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो अक्षय तृतीया पर चावल खरीदकर घर लाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातक इस दिन धनिया खरीदें। मान्यता है कि इससे ग्रह दोष से छुटकारा मिलता है। साथ ही, इससे मानसिक शांति भी मिलती है।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों को इस दिन दूध खरीदना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों को इस दिन मौसमी फल खरीदना चाहिए। इससे घर में सुख-शांति और बरकत बनी रहेगी।
कन्या राशि
मूंग की दाल खरीदने से आपके घर की परेशानियां दूर हो सकती हैं। इसलिए इस दिन कन्या राशि वाले जातक मूंग की दाल खरीदें।
तुला राशि
ज्योतिष के अनुसार, चावल खरीदने से आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और परिवार में खुशियां आएंगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातक इस दिन गुड़ खरीदकर मां लक्ष्मी की पूजा करें। इससे ग्रह दोष से छुटकारा मिलेगा और मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी।
धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों को इस दिन केला खरीदना चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों को इस दिन उड़द की दाल खरीदना चाहिए। इससे जीवन की कठिनाइयां कम होंगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालें जातक इस दिन तिल खरीदें और घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें। इससे आपके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी।
मीन राशि
मीन राशि वाले जातक इस दिन हल्दी खरीदकर उसे पूजा के बाद तिजोरी में रखें। इससे धन संबंधित समस्याएं दूर होंगी और लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।