Akshaya Tritiya 2025: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त में से एक माना जाता है। ये साल के साढ़े तीन अबूझ मुहूर्तों में से एक है। इस दिन बिना किसी मुहूर्त के देखे शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। इस साल अक्षय तृतीया का दिन काफी खास है, क्योंकि इस दिन ग्रहों की स्थिति के हिसाब से कई बड़े राजयोगों का निर्माण हो रहा है। बता दें कि इस दिन वृषभ राशि में गुरु-चंद्रमा की युति हो रही है, जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही इस दिन अक्षय योग भी बन रहा है। इसके अलावा मीन राशि में चतुर्ग्रही, मालव्य और लक्ष्मी नारायण राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में 12 में से इन 3 राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
मालव्य राजयोग बनने से इस हफ्ते ये 5 राशियां होगी लकी
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन काफी खास जाने वाला है। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। इसके साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा से हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। शत्रु की ओर से शांति होगी। इसके साथ ही आप अपने प्रतिद्दियों के ऊपर अपनी पकड़ बना सकता है। नया बिजनेस शुरू करने के लिए ये अच्छा समय साबित हो सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा से आपको काफी लाभ मिल सकता है। परिवार में भी सुख-शांति बनी रहेगी। आपके द्वारा की गई मेहनत का फल मिलने का समय आ चुका है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
इस राशि के जातकों को उनके द्वारा की जा रही मेहनत का फल मिल सकता है। कारोबार में भी आपको लाभ मिल सकता है। आपका फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। कोई बड़ा ऑर्डर या फिर प्रोजेक्ट मिल सकता है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव काफी अधिक हो सकता है। तरक्की मिलने के पूरे चांसेस है। इस अवधि में घर, वाहन आदि खरीदने का सपना पूरा हो सकता है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन काफी अच्छा जा सकता है। कुबेर जी के साथ मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी, जिससे आपको हर क्षेत्र में खूब सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। मान-सम्मान में तेजी से वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को उनके काम की सराहना की जाएगी। इसके साथ ही वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति भी मिल सकती है। अध्यात्म की ओर झुकाव हो सकता है, जिससे आप कई धार्मिक जगहों पर जा सकते हैं।
मई माह में गुरु, राहु-केतु के अलावा शुक्र, बुध और सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। बता दें कि मई माह में कई राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं मई माह में कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन। जानें मासिक राशिफल
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।