धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार

धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार

Akshaya Tritiya 2023 Horoscope: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन खरीदारी के साथ शुभ कार्यों को करने का विधान है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की अक्षय तृतीया काफी खास है, क्योंकि इस साल मेष राशि में एक नहीं बल्कि 5-5 ग्रह विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही वृषभ राशि में दो ग्रह होंगे। मेष राशि में सूर्य, गुरु, बुध, गुरु के साथ-साथ यूरेनस की युति हो रही है। इस अनोखी युति से पंचग्रही योग बन रहा है। इसके साथ ही वृषभ राशि में शुक्र और चंद्रमा होकर निकलेंगे। जानिए अक्षय तृतीया का दिन किन राशियों के लिए खास होगा।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ होगा, क्योंकि इस राशि में ही पंचग्रही योग बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके साथ ही नौकरी और बिजनेस में भी लाभ मिल सकते हैं। इस दिन दान करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होगी।

वृषभ राशि

मेष राशि में पंचग्रही योग बनने के साथ-साथ इस राशि में चंद्रमा और शुक्र की युति भी हो रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों की कुंडली में राजयोग बन रहा है। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी। इसके साथ ही सुख-समृद्धि के साथ धन-संपदा की प्राप्ति होगी। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।\

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए भी अक्षय तृतीया का दिन काफी खास होने वाला है। इस राशि में दसवें भाव में पंचग्रही योग बन रहा है। इसके साथ ही ग्यारहवें भाव में शुक्र ग्रह विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ धन लाभ होगा। इसके साथ ही इस दिन सोना-चांदी आदि करने से उसका फल अधिक मिल सकता है। व्यापार में भी काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

सिंह राशि

इस राशि में सूर्य पांचवे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया का दिन काफी खास होने वाला है। लंबे समय से रुका हुआ काम एक बार फिर से शुरू हो सकता है। धन लाभ के साथ तरक्की होगी। देवी-देवता के आशीर्वाद से हर क्षेत्र में सफलता के साथ परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।