Aja Ekadashi 2023 Date: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हर मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसे ही भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की एकादशी का अजा एकादशी के नाम से जानते हैं। इस इस भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ अश्वमेज्ञ यज्ञ के बराबर शुभ फलों की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं अजा एकादशी का शुभ मुहूर्त, महत्व और पारण का समय।
अजा एकादशी 2023 तिथि
एकादशी तिथि आरंभ- 9 सितंबर को शाम 7 बजकर 17 मिनट से शुरू
एकादशी तिथि समाप्त- 10 सितंबर को रात 9 बजकर 28 मिनट तक
अजा एकादशी 2023 तिथि- 10 सितंबर 2023
अजा एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त
अजा एकादशी का शुभ समय- 9 सितंबर की रात 9 बजकर 17 मिनट से 10 सितंबर को रात 9 बजकर 28 मिनट तक ।
लाभ-उन्नति मुहूर्त- सुबह 09 बजकर 11 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक
अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक
अजा एकादशी 2023 पारण का समय
अजा एकादशी व्रत पारण का समय- 11 सितंबर को सुबह 06 बजकर 05 मिनट 08 बजकर 34 मिनट तक
अजा एकादशी 2023 शुभ योग
इस साल अजा एकादशी पर काफी शुभ योग बन रहा है। इस दिन रवि पुष्य योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। पंचांग के अनुसार, रवि पुष्य योग 10 सितंबर को शाम 05 बजकर 06 मिनट से बन रहा है, जो 11 सितंबर को सुबह 06 बजकर 04 मिनट तक है। इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग 10 सितंबर को शाम 05 बजकर 06 मिनट से लेकर 11 सितंबर की सुबह 06 बजकर 04 मिनट तक है।
अजा एकादशी 2023 महत्व
शास्त्रों में अजा एकादशी का काफी अधिक महत्व है। इस दिन व्रत रखने और भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही मृत्यु के बाद व्यक्ति को बैकुंठ की प्राप्ति होती है और अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल मिलता है।