Surya Rashi Parivartan June 2021: 10 जून को सूर्य ग्रहण के बाद 15 जून में सूर्य वृषभ राशि से मिथुन में प्रवेश कर जायेगा। ज्योतिष शास्त्र अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है। 16 जुलाई तक सूर्य ग्रह मिथुन राशि में ही स्थित रहेगा। इसके बाद कर्क में प्रवेश कर जायेगा। जानिए सूर्य का मिथुन राशि में गोचर किन 5 राशि वालों की किस्मत चमका सकता है…

मिथुन: सूर्य आपकी ही राशि में गोचर करेगा। इस गोचर के दौरान आप बुद्धिमानी से अपने कार्यों में सफलता पाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में जरूरी जिम्मेदारियां भी दी जा सकती हैं। कारोबारियों के लिए भी यह गोचर अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।

सिंह: सूर्य आपके एकादश भाव में विराजमान होगा। इस राशि के जो लोग मार्केटिंग, लेखन, सेल्स, ह्यूमन रिसोर्सेज क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी। लंबे समय से आप जिस उपलब्धि के इच्छित है वो आपको मिलने वाली है। सूर्य के गोचर से इस राशि के कुछ जातकों को बड़ा लाभ मिल सकता है। सरकारी क्षेत्र से भी आपको लाभ मिलने के आसार रहेंगे। पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा। ये गोचर आपको कई कार्यों में सफलता दिलाएगा। यह भी पढ़ें- बुधवार के दिन इन उपायों को करने से धन-दौलत में होती है बढ़ोतरी, ऐसी है मान्यता

कन्या: सूर्य का गोचर आपके दशम भाव में होने जा रहा है। इस गोचर के दौरान आपको अपने करियर में जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा। लाभ कमाने के भी आपको कई अवसर प्राप्त होंगे बस आपको उन अवसरों का सही आकलन करना होगा। इस राशि के व्यापारियों के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा। आप खूब लाभ कमाएंगे और साथ समाज में ख्याति भी प्राप्त होगी। बेरोजगार लोगों को इस दौरान रोजगार मिल सकता है। लेकिन स्वास्थ्य खराब रहने के संकेत मिल रहे हैं। निजी जीवन में कुछ दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं। यह भी पढ़ें-  भाग्यशाली होते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग, किस्मत से इनके पास जमीन जायदाद की नहीं होती कोई कमी

मकर: सूर्य आपके छठे भाव में गोचर करेगा। यह गोचर आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको हर स्थिति से लड़ने की क्षमता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसे हैं तो इस दौरान फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। लोन या कर्जा चुकता कर सकते हैं। यह भी पढ़ें- ‘रिंग ऑफ फायर’ के अद्भुत नजारे को देखने के लिए हो जाएं तैयार, जानिए सूर्य ग्रहण से जुड़ी पूरी डिटेल यहां