7 अगस्त को खंडग्रास चंद्र ग्रहण है। ग्रहण रात में 10.55 बजे लगेगा और रात में 12.52 मिनट पर खत्म होगा। इसका मध्य काल 11.48 मिनट पर रहेगा। चंद्र ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा। चंद्र ग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक लग चुके हैं। सूतक लगने के बाद कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। इसके अलावा ग्रहण के दौरान भी कई सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती हैं। गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष ख्याल रखना होता हैं। हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

-जैसे ही ग्रहण खत्म हो उसके बाद स्नान करना चाहिए। इस बार आधी रात में ग्रहण खत्म हो रहा है। ऐसे में अगले दिन भी आप स्नान कर सकते हैं। स्नान करने के बाद धुले हुए कपड़े पहनने हैं, ग्रहण के वक्त पहने कपड़ों को किसी गरीब को दान दे देना चाहिए।

-इसके अलावा अपने पितरों को याद करें और उनके नाम पर गरीबों को दान दें। अगर आपके घर के पास कोई मंदिर है तो वहां पर जाकर पूजा पाठ करें। ऐसे ही अगर आपके घर के पास कोई घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का असर कम होगा।

-चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद घर में स्थित देवताओं की सभी मूर्तियों पर गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। इसके अलावा आपके घर में तुलसी का पौधा है तो ग्रहण काल के दौरान उसे बिल्कुल नहीं छूना है और ग्रहण खत्म होने के बाद गंगा जल छिड़कर उसे शुद्ध कर लें।

-घर की भी साफ-सफाई करें। सफाई करने के बाद घर में धूप-बती जरूर करें। बताया जाता है कि ग्रहण के वक्त वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में अगर आपके घर में कहीं नकारात्मक ऊर्जा आ गई तो पूजा-पाठ से वह बाहर निकल जाएगी।

बता दें, चंद्र ग्रहण के दौरान कई चीजों का ख्याल रखना होता है। इस दौरान खाना नहीं खाया जाता और सोया भी नहीं जाता है। हालांकि, बुजुर्ग, रोगी और बच्चों को इसके लिए छूट है।