Shani Transit 2022: वैदिक ज्योतिष अनुसार जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। साल 2022 में कई बड़े- छोटे ग्रह गोचर करने जा रहे हैं, इस लिस्ट में कर्मफल दाता और आयु प्रदाता शनि देव का नाम भी शामिल है। शनि देव 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को आयु, दुख, रोग, पीड़ा, विज्ञान, ऑयल, तकनीकी, लोहा, खनिज तेल, कर्मचारी, सेवक, जेल आदि का कारक माना जाता है। बली शनि जातक को कर्मठ, कर्मशील और न्यायप्रिय बनाते हैं। इनके प्रभाव से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता प्रदान मिलती है। यह व्यक्ति को धैर्यवान बनाते हैं और जीवन में स्थिरता बनाए रखते हैं। इनके प्रभाव से व्यक्ति की उम्र में वृद्धि होती है और वह रोग मुक्त रहता है। शनि के गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 4 राशियां ऐसीं हैं जिनको विशेष फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं ये 4 राशियां कौन सीं हैं।

मेष राशि: आपकी गोचर कुंडली के ग्यारहवें (इनकम) भाव में शनि देव गोचर करेंगे। इस दौरान आप कई स्त्रोतों से धन कमाने में कामयाब रहेंगे। साथ ही आपकी आय में वृद्धि होगी। व्यापार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। अगर आपका व्यापार शराब, ऑयल, पेट्रोल, ट्रांसपोर्ट और लोहे से जुड़ा हुआ है, तो आपको विशेष फायदा हो सकता है। इस समय आप व्यापार में आप कोई नई डील भी कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति से यह गोचर आपके लिए शुभ फलदायी साबित हो सकता है। साथ ही आपके ऊपर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा रहेगी।

वृष राशि: आपकी गोचर कुंडली के दशम (कर्म, करियर) के भाव में शनि देव गोचर करेंगे, आपको इस समय कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। साथ ही इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं अगर आप जॉब कर रहे हैं, तो आपका प्रमोशन हो सकता है। इस समय आपको अपनी मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होगा।बिजनेस वाले जातकों के लिए भी ये अवधि काफी अनुकूल रहेगी। इस दौरान आपको लाभ कमाने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वृष राशि पर शुक्र देव का आधिपत्य है और ज्योतिष के अनुसार शनि देव और शुक्र ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए शनि का गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा।

मिथुन राशि: शनि देव आपकी गोचर कुंडली के नवम (भाग्य) स्थान में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे आपको सफलता मिलेगी। आपके अटके हुए काम पूरे होंगे। कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है। वाहन सुख की प्राप्ति भी हो सकती है।जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल साबित होगा, आपका हर काम इस दौरान बनता हुआ नजर आ रहा है। मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं और शनि देव और बुध ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए आपको शनि का राशि परिवर्तन अच्छा साबित होगा। (यह भी पढ़ें)- ग्रहों के राजकुमार और व्यापार के दाता बुध हुए उदय, इन 4 राशि वालों के शुरू हो रहे अच्छे दिन, धनलाभ के भी प्रबल योग

धनु राशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही आपको शनि साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना है। आप बचत करने में सफल रहेंगे। अगर आप संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा। सैलरी में अच्छी ग्रोथ होने के प्रबल आसार हैं। अगर इस दौरान आप कोई नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह समय निवेश के लिए अनुकूल है। इस साल आप कोई जमीन या वाहन भी खरीद सकते हैं। (यह भी पढ़ें)- Name Astrology: बेहद तेज दिमाग के माने जाते हैं इन अक्षर के नाम वाले बच्चे, पढ़ाई- लिखाई में रहते हैं अव्वल