Rahu Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर ग्रह एक निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करता है। इस परिवर्तन का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। साथ ही यह गोचर किसी के लिए शुभ रहता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि मायावी ग्रह राहु 12 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को शेयर, यात्राएं, विदेश यात्रा, महामारी, राजनीति आदि का कारक कहा गया हैं और राहु देव के गोचर से इन क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए राहु ग्रह का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको अच्छा धनलाभ और करियर में तरक्की हो सकती है। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन सी हैं।

मिथुन राशि: आपके लिए राहु देव का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपके आय और लाभ स्थान में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपको आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। विदेश से धनलाभ हो सकता है। कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं करियर और व्यापार में सफलता के योग हैं। मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं और ज्योतिष में बुध को व्यापार का दाता कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको कारोबार में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो निवेश कर सकते हैं। लाभ के संकेत दिख रहे हैं।

कर्क राशि: इस राशि के लोगों का 12 अप्रैल से अच्छा समय शुरू हो सकता है। क्योंकि राहु देव आपके दशम भाव में गोचर करेंगे, जिसे करियर और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है। अगर आप नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं तो वो भी शुरू कर सकते हैं। शेयर बाजार में भी फायदा हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- साप्ताहिक राशिफल, 04 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022: नए हफ्ते में किसकी चमकेगी किस्मत और किसे होगा धन लाभ, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि: आपके लिए राहु ग्रह का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु ग्रह आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और गुप्त शत्रुओं का नाश होगा। अगर आप शेयर और लॉटरी में पैसा लगाते हैं, तो यह निवेश के लिए अनुकूल है। फायदा हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- भूमि पुत्र मंगल ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग