Rahu Transit 2022: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह एक निश्चित समय अंतराल पर गोचर करता है। इस परिवर्तन का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है। साथ ही यह गोचर किसी के लिए लकी रहता है तो किसी के लिए अनलकी। आपको बता दें कि छाया ग्रह राहु 12 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

ज्योतिष में राहु ग्रह को शेयर, यात्राएं, विदेश यात्रा, महामारी, राजनीति आदि का कारक कहा गया हैं और राहु देव के राशि परिवर्तन से इन क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है। इसलिए राहु ग्रह का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग हैं। आइए जानते हैं, ये 3 राशियां कौन सी हैं।

मिथुन राशि: इस राशि के लोगों के 12 अप्रैल से अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि राहु ग्रह आपके 11वें स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे आय और लाभ स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपके इनकम के नए स्त्रोत बन सकते हैं। विदेश से धनलाभ हो सकता है। कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं करियर और व्यापार में सफलता के योग हैं। मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं और ज्योतिष में बुध को व्यापार का दाता कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको कारोबार में आशातीत सफलता मिल सकती है। वहीं अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं, तो निवेश कर सकते हैं। धनलाभ के संकेत दिख रहे हैं।

कर्क राशि: आपके लिए राहु ग्रह का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि राहु देव आपके दशम भाव में गोचर करेंगे, जिसे करियर और जॉब का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है। अगर आप नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं तो वो भी शुरू कर सकते हैं। शेयर बाजार में भी फायदा हो सकता है। वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- Gemology: पन्ना पहनने से इन राशि के लोगों की चमक सकती है किस्मत, जानिए धारण करने की सही विधि

मीन राशि: राहु ग्रह आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही व्यापार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और गुप्त शत्रुओं का नाश होगा। अगर आप शेयर और लॉटरी में पैसा लगाते हैं, तो यह निवेश के लिए अनुकूल है। फायदा हो सकता है। साथ ही आप राजनीति में सफल हो सकते हैं, मतलब राजनीति में आपको को पद मिल सकता है। (यह भी पढ़ें)- Shani Dev: शनिदेव के गोचर करते ही इन 2 राशि वालों को मिलेगी ढैय्या से मुक्ति, खुलेंगे तरक्की के नए मार्ग