Guru and Surya Yuti 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या युति बनाता है, तो इसका सीधा प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है। आपको बता दें सूर्य ग्रह ने कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है। जहां पहले से ही गुरु बृहस्पति विराजमान है। वैदिक ज्योतिष में इस योग को बहुत ही ज्यादा शुभ फलदायी माना जाता है। क्योंकि ये दोनों ग्रहों के बीच आपस में मित्रता का भाव है। गुरु जहां व्यक्ति को सात्विक बनाते हैं वहीं सूर्य देव व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। इसलिए इस युति का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको विशेष फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…

मेष राशि: आपकी गोचर कुंडली में सूर्य और गुरु ग्रह की युति 11वें स्थान में बन रही है, जिसको इनकम का भावभी कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपको बिजनेस में फायदा हो सकता है। आपकी आय में वृद्धि हो सकती है। इनकम के नए स्त्रोत बन सकते हैं। इस समय किसी प्रापर्टी या व्यापार में किए गए निवेश से अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं मेष राशि के स्वामी मंगल देवता है और वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल और गुरु में मित्रता का भाव है इसलिए ये युति आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है।

वृष राशि: आपकी गोचर कुंडली से सूर्य और  गुरु की युति दशम स्थान में बन रही है, जिसे कार्यक्षमता, करियर और जॉब का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी कार्यक्षमता में विकास होगा। जिससे बॉस खुश रहेंगे। साथ ही नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है या फिर आपका इंक्रीमेंट लग सकता है। व्यापार में भी इस समय आपको आशातीत सफलता मिलेगी। अगर आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए अनुकूल है। (यह भी पढ़ें)- Sun Transit: ग्रहों के राजा सूर्य मीन राशि में करेंगे गोचर, इन 4 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत

मकर राशि: आपकी गोचर कुंडली से सूर्य और गुरु की युति दूसरे भाव में बन रही है, जिसे वाणी और धन का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको अटका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। साथ ही आकस्मिक धलभाभ हो सकता है। वहीं व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिसका फायदा आपको भविष्य में हो सकता है। वहीं जिन लोगों का व्यापार सूर्य ग्रह से जुड़ा हुआ है उनको विशेष फायदा हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- Raj Yog: हथेली की ये रेखाएं देती हैं राजयोग बनने के संकेत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा