Guru Transit 2022: ज्योतिष के मुताबिक जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या उदय होता है। तो इसका सीधा असर पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि देव गुरु बृहस्पति 13 अप्रैल को अपनी स्वराशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस गोचर का महत्व और भी बढ़ गया है।
ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह का संबंध ज्ञान, वृद्धि, शिक्षक, संतान, शिक्षा धन, दान और पुण्य से माना गया है। इसलिए बृहस्पति के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं, जिनको इस राशि परिवर्तन से विशेष धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं…
वृष राशि : आपकी राशि से गुरु का गोचर 11वें स्थान में होगा। जिसको आय और लाभ का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही नए स्त्रोत भी बन सकते हैं। कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। कोई व्यवासियक डील फाइनल हो सकती है। जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है। इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार आएगा, जिससे आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे और आपकी तारीफ हो सकती है। वहीं जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि: आपकी राशि से गुरु ग्रह दशम स्थान में गोचर करेंगे, जिसे करियर और नौकरी का स्थान कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस समय आपके प्रमोशन के भी योग हैं। कारोबार में अच्छा मुनाफा हो सकता है। नए व्यवसायिक संबंध बन सकते हैं और बिजनेस का विस्तार हो सकता है। वहीं जो लोग मार्केटिंग और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय शानदार रहने वाला है। वहीं मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं और ज्योतिष के अनुसार बुध और गुरु ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए यह समय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। (यह भी पढ़ें)- 12 अप्रैल को गोचर करेंगे छाया ग्रह राहु, इन 3 राशि वालों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी के आसार
कर्क राशि: आपकी गोचर कुंडली में गुरु ग्रह नवम स्थान में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य और विदेश यात्रा का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही अटके हुए काम बनेंगे। वहीं इस दौरान आप व्यापार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं, जो लाभकारी सिद्ध होगी। वहीं जिन लोगों का व्यापार खान- पान, होटल, रेस्टोरेंट से जुड़ा हुआ है, उन लोगों को इस समय विशेष लाभ हो सकता है। वहीं गुरु के इस गोचर कर्क राशि के लोग अपने लक्ष्यों और कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। (यह भी पढ़ें)- 29 अप्रैल को गोचर करेंगे कर्मफल दाता शनिदेव, इन 3 राशि वालों को हो सकता जबरदस्त धनलाभ