Guru Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र में जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन या उदय होता है। तो इसका सीधा असर पृथ्वी और मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह गुरु बृहस्पति 13 अप्रैल को अपनी स्वराशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसलिए इस गोचर का महत्व और भी बढ़ गया है। 

आपको बता दें कि ग्रह बृहस्पति को देवताओं के गुरु का दर्जा प्राप्त है। वहीं गुरु ज्ञान, शिक्षक, संतान, बड़े भाई, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन, दान, पुण्य और वृद्धि आदि के कारक होते है। इसलिए इनके गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन 3 राशियां ऐसीं हैं जिनको विशेष फायदा हो सकता है। आइए जानते हैं ये 3 राशियां कौन सीं हैं।

वृष राशि : आपकी राशि से गुरु बृहस्पति 11वें स्थान में गोचर करेंगे, जिसे इनकम का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नए निवेश के लिए यह समय अनुकूल है। बिजनेस में जो सेल काफी दिनों से रुकी हुई थी उसमें इजाफा हो सकता है।

मिथुन राशि: आपकी राशि से बृहस्पति ग्रह दशम स्थान में गोचर करेंगे, जिसे कर्म और करियर का भाव कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं तो आपका प्रमोशन हो सकता है। वहीं जो लोग मार्केटिंग और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस समय अच्छा फायदा हो सकता है। साथ ही इस समय आपके कार्यक्षेत्र में निखार आ सकता है, जिससे कार्यस्थल में आपकी तारीफ हो सकती है। (यह भी पढ़ें)- Shani Dev: शनि देव ने उदय होकर इन 4 राशि वालों के लिए बनाया ‘राजयोग’, देखें क्या आप भी हैं इसमें शामिल

कर्क राशि: आपकी राशि से गुरु बृहस्पति नवम भाव में गोचर करेंगे, जिसे भाग्य स्थान भी कहा जाता है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे वहां फायदा होगा। साथ ही इस दौरान आपकी करियर और व्यवसाय को लेकर यात्रा भी हो सकती है, जिसका फायदा आपको भविष्य में हो सकता है। अटके हुए काम इस समय पूरे हो सकते हैं। (यह भी पढ़ें)- 12 साल बाद कुंभ राशि में बन रही सूर्य और गुरु की युति, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग