Numerology Number 9 Prediction: ज्योतिष अनुसार हर व्यक्ति का स्वभाव अलग-अलग होता है। जिस तरह से किसी भी व्यक्ति की राशि से उसके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की जा सकती है उसी तरह से किसी की बर्थ डेट से भी काफी कुछ जाना जा सकता है। यहां हम मूलांक 9 वालों के बारे में बात करेंगे। अंक ज्योतिष अनुसार इस मूलांक के लोग जमीन-जायदाद के मामले में काफी लकी माने जाते हैं।
अंक ज्योतिष अनुसार जिन लोगों का जन्म महीने की 9, 18 और 27 तारीख को होता है उनका मूलांक 9 होगा। इस मूलांक के लोग साहसी और पराक्रमी माने जाते हैं। इस अंक का स्वामी मंगल ग्रह होता है। इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी रहती है। खासकर इन लोगों के पास संपत्ति काफी होती है। इन लोगों को ससुराल पक्ष से भी धन लाभ होने की संभावना रहती है। ये लोग थोड़े खर्चीले स्वभाव के भी माने जाते हैं।
इन लोगों का स्वभाव मजाकिया होता है। ये अपने दोस्तों में काफी लोकप्रिय होते हैं। इन्हें गुस्सा काफी जल्दी आता है। ये जीवन में आने वाली किसी भी समस्या से घबराते नहीं हैं और उससे पार निकलने की हर संभव कोशिश करते हैं। ये अनुशासन प्रिय होते हैं। इन लोगों में शासकीय गुण होते हैं इन्हें चीजें अपने नियंत्रण में रखना पसंद आता है। कार्यक्षेत्र में ये बॉस बनने के चक्कर में रहते हैं और अगर ऐसा न हो पाए तो ये कई बार काम छोड़ भी देते हैं। इनके अंदर एक कमी ये होती है कि ये फैसले बहुत जल्दबाजी में लेते हैं। (यह भी पढ़ें- धनु, मकर और कुंभ वालों पर है शनि साढ़े साती तो क्या इन राशियों के बच्चों पर भी है इसका असर? जानिए)
इस मूलांक के लोग अच्छे लीडर बन सकते हैं और अगर ये अपने गुस्से पर नियंत्रण कर लें तो लाइफ में ये काफी तरक्की भी कर सकते हैं। इनके अंदर कई बार अहंकार की भावना भी देखने को मिल सकती है। इनके कई रिश्ते अहंकार के कारण टूट भी जाते हैं। इनके प्रेम संबंधों में समस्याएं बनी रहती है। इनका स्वभाव ऐसा होता है कि ये किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते। खेल कूद, सेना, पुलिस सेवा आदि से संबंधित क्षेत्रों में इनका प्रदर्शन अच्छा रहता है। इन्हें अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ता है लेकिन ये अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर सफलता हासिल कर लेते हैं। (यह भी पढ़ें- शनि की कृपा से इन बर्थ डेट वाले खूब प्रसिद्धि करते हैं हासिल, PM Modi की भी यही है जन्म तारीख)