Diamond Gemstone: रत्न शास्त्र में 84 उपरत्न और 9 रत्नों का वर्णन मिलता है। जिसमें से 5 मुख्य रत्न हैं। 1- हीरा 2- माणिक्य 3- पन्ना 4- मोती 5- पुखराज। साथ ही 9 रत्नों का संबंध अलग- अलग ग्रहों से है। मान्यता है जो व्यक्ति इन ग्रहों से संंबंधित रत्नों को धारण कर लेता है, तो व्यक्ति पर उस ग्रह का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है और सकारात्मक प्रभाव में वृद्धि होती है।
यहां हम आज बात करने जा रहे हैं हीरा रत्न के बारे में, जो कि शुक्र देव का रत्न है। ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख सुविधाओं और विलासता का कारक माना जाता है। आइए जानते हैं हीरा धारण करने की सही विधि और इसके पहनने के फायदे…
ये राशि वाले कर सकते हैं धारण:
ज्योतिष अनुसार हीरा वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न में जन्मे लोगों के लिए शुभ होता है। वहीं सबसे अधिक लाभकारी वृषभ और तुला लग्न वालों के लिए होता है। क्योंकि तुला और वृष लग्न के स्वामी खुद शुक्र ग्रह हैं। वहीं मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा शुभ नहीं माना गया है। खासतौर पर वृश्चिक लग्न वालों को हीरा भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए। यदि आप फैशन के तौर पर भी हीरा धारण कर रहे हैं तो ज्योतिषाचार्य की सलाह जरूर लें। अगर कुंडली में शनि और शुक्र ग्रह उच्च के स्थित हैं तो भी आप हीरा धारण कर सकते हैं। वहीं कुंडली में शुक्र ग्रह योगकारक या सकारात्मक स्थित हैं, तो आप हीरा धारण कर सकते हैं। ये फिर शुक्र देव आपके लग्न, पंचम और नवम के स्वामी हैं तो भी आप हीरा धारण कर सकते हैं।
हीरा धारण करने के लाभ:
जो लोग मीडिया, फैशन डिजाइंनिग, फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं, वो लोग हीरा धारण कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में अगर खटास रहती हो तो भी हीरा धारण कर सकते हैं। क्योंकि ये रत्न शुक्र ग्रह से संबंधित है और शुक्र ग्रह दांपत्य जीवन के कारक माने जाते हैं। (यह भी पढ़ें)- हथेली की रेखाओं और निशानों से जानिए किस उम्र में होगा आपके पास खूब पैसा, जानिए क्या कहता है हस्तरेखा शास्त्र
हीरा धारण करने की विधि:
रत्न विज्ञान अनुसार हीरा 0.50 से 2 कैरेट तक का चांदी या सोने की अंगूठी में जड़वाकर धारण करना चाहिए। ,साथ ही इसे शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को सूर्य के उदय होने के बाद धारण करना चाहिए। हीरा धारण करने से पहले इसे दूध, गंगा जल, मिश्री और शहद मिश्रित पानी में डाल कर रख दें। उसके बाद धूप दिखाकर शुक्र देव के बीज मंत्र का 108 बार जाप करें और हीरे की अंगूठी को मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें। इसके बाद शुक्र ग्रह से संबंधित दान निकालकर, मंदिर में किसी ब्राह्राण को चरण स्पर्श करके दे आएं और फिर इसके कुछ देर बाद अंगूठी को धारण कर लें। (यह भी पढ़ें)- Chaitra Navratri 2022 Dates: जानिए कब से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, महत्व और सब कुछ