Shri Hit Premanand Govind Sharan Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हैं कि  ये हमारी पांच बातें याद कर लो आप सदैव सुखी रहोगे पांच बातें उठते बैठते चलते फिरते राधा राधा राधा और ये पांच नियम धारण कर लो समझ में आ गए फिर आप अपने जीवन को देख लेना कितना मंगलमय जीवन होता है कितना आपको पॉजिटिव विचार में आते हैं, कितना आपको अनुकूलता मिलती है कितना आप दुख संकट से निवृत्त हो जाओगे। आप मान लो मेरी बात लोग जंतु पर भरोसा करते हैं लोग, कलावा पर भरोसा करते हैं लोग किसी के आशीर्वाद पर भरोसा करते हैं हम कह रहे आशीर्वाद का आशीर्वाद हम दे रहे हैं ये पांच बातें मान लो हमारी जो तुम्हारा परम मंगल हो जाएगा। इन पांच बातों को जो अपने जीवन में उतारेगा खुद अनुभव करके देख लेगा कि हमको वृंदावन में जाने से क्या लाभ मिला?

प्रेमानंद महाराज कहते हैं, कि  सब व्यक्तियों को चाहिए कुछ नियम धारण कर लो हमारी प्रार्थना यदि आप अपना मंगल चाहते हो, तो इन उपायों को अपना सकते हैं। पहली बात रोज चरणामृत पियो हो, दूसरी बात घर से निकलने के पहले 11 बार कृष्णााय वासुदेवाय इस मंत्र का जाप करो, तीसरी बात नाम संकीर्तन 20-30 मिनट अपने घर में करो जितना आनंद पूर्वक खूब डूब के नाम संकीर्तन करो, चौथी बात भगवान को 11 साष्टांग दंडवत करो और वृंदावन से रज ले जाओ।

9 दिन बाद बनने वाला है शक्तिशाली महालक्ष्मी योग, इन राशियों के शुरू हो सकते हैं अच्छे दिन, अप्रत्याशित धन लाभ के योग

ठाकुर जी का चरणामृत पिएं

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पहला उपाय है कि रोज ठाकुर जी का चरणामृत पिएं। शालिग्राम भगवान का,बिहारी जी का, राधा वल्लभ जी का, राधा रमण जी के मंदिर चले जाएं और वहीं मांग लाओ। वो आपको एक शीशी में दे देंगे। उसी में पांच लीटर पानी मिला लो और रोज एक ढक्कन लेते रहो। ऐसे ये चरणामृत सालों चलता रहेगा। इस चरणामृत को अकाल मृत्यु हरने वाला माना जाता है। अकाल मृत्यु हरणं सर्व व्याधि विनाशनम् श्री कृष्ण पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म नित्यते

प्रेमानंद महाराज आगे कहते हैं कि  कितना सस्ता सौदा है पर आप पीते हो आप विचार करके देखो। सब लोग पीना शराब जरूर पियोगे चरणामृत नहीं पियोगे, जो तुम्हारा मंगल अकाल मृत्यु हरणम अकाल मृत्यु नहीं होगी, जो चरणामृत पीता है सर्व व्याधि विनाशनम समस्त रोगों का नाश करने की सामर्थ चरणामृत में श्री कृष्ण पादोदकम पित्वा पुनर्जन्म विद्यते जो रोज भगवान का चरणामृत पीता है उसका पुनर्जन्म नहीं होता।

अब पहला नियम लो कि रोज चरणामृत हम पिएंगे सुबह उठो एक ढक्कन चरणामृत दवा की तरह ले लो।

रोजाना करें इस मंत्र का जाप

दूसरा नियम ये है कि  घर से जब निकलो तो कम से कम 11 बार इस मंत्र का स्मरण करो – कृष्णााय वासुदेवाय हरय परमात्मने प्रणत क्लेश नाशाय गोविंदाय नमो नमः। इस मंत्र को बोलने में कितने मिनट लगेंगे। आप सोचो बहुत हम कहते हैं बहुत आराम से कहोगे, तो पांच मिनट में 11 मिनट लगेगा। इस मंत्र का  कभी आपका एक्सीडेंट नहीं हो सकता। कभी आप दुर्घटना में कभी नहीं फसेंगे और फंसेंगे भी तो आप सुरक्षित निकल आएंगे। बस इस मंत्र को आप लगभग देखो सबको याद ही है। इस मंत्र को आप 11 बार कह के यह होश रखो कि चाहे जितनी जल्दी हो घर से निकलने के पहले दरवाजे के अंदर ही खड़े रहो 11 बार अंगुली से गिनना है और इस मंत्र को बोलना है।

रोजाना कीर्तन करो

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि रोजाना ठाकुर जी का सकीर्तन करना चाहिए। कभी भी 24 घंटे में 20- 30 मिनट ऐसे निकालो, जो घर में अपने ठाकुर के सामने बैठकर नाम संकीर्तन कर सको। राधा- राधा जो भी नाम आपको प्रिय हो नाम का जाप करो।  संकीर्तनम यस सर्व पाप प्रणाशन सब पापों का नाश कर देगा।

भगवान को प्रमाण करके निकलो

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि चौथी बात प्रणामो दुख समनम तम नमामि हरि परम यानी जो भगवान को प्रणाम करता है। भगवान उसके सारे दुखों का नाश करते हैं। इसलिए रोज 11 बार दंडवत करने का नियम ले लो। ठाकुर जी घर में जो विराजमान है सबके विरा चाहे चित्रपट में हो चाहे, शालिग्राम के रूप में हो चाहे, विग्रह के रूप में हो, तो उनका 11 साष्टांग दंडवत करो। राधा वल्लभ लाल की जय प्रणाम किया फिर खड़े राधा वल्लभ लाल की जय फिर प्रणाम किया। ऐसे 11 बार एक बार दंडवत का फल समझते

हो एकोप कृष्ण कृता प्रणामो दशास्व मेधा वथेन तुल्य दशास्वमेधी पुनरेप जन्मो कृष्ण प्रणाम न पुनर्भवाय एक बार श्री कृष्ण को साष्टांग दंडवत करने का फल 10 अश्वमेध यज्ञ का फल के बराबर है। लेकिन 10 अश्वमेध यज्ञ का फल पाने वाले को पुनर्जन्म होगा वो अपने यज्ञों का फल भोगेगा। पुनर्जन्म कृष्ण प्रणामी न पुनर्भवाय कृष्ण को जो प्रणाम करता है उसका पुनर्जन्म नहीं होता ये हमारी बातें याद कर लो।

वृंदावन की रज का तिलक

प्रेमानंज महाराज कहते हैं कि  पांचवी बात वृंदावन की रज ले जाओ। जरा सी रज माथे पर रखी रहने का चाहिए। अपने बालों के बीच में जरा सी रज लगाएं। वो हमारे शर्माते रहेगी ना जो रज शिव सनकाद की याचत सो रज शीश चढ़ाऊं किशोरी तेरे चरणन की रज पाऊं ये वृंदावन की जो रज है ये ब्रह्मेश्वर सुदू पदारविंद श्रीमत पराग परमाद्भुत वैभवाया सर्वार्थ सार रस कृपार दृष्ट तस्या नमोस्तु वृषभान भिमने

टैरो राशिफल के अनुसार, जून माह का आखिरी सप्ताह कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस सप्ताह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये सप्ताह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष वार्षिक राशिफल 2025वृषभ वार्षिक राशिफल 2025
मिथुन राशिफल 2025कर्क राशिफल 2025
सिंह राशिफल 2025कन्या राशिफल 2025
तुला राशिफल 2025वृश्चिक राशिफल 2025
धनु राशिफल 2025मकर राशिफल 2025
कुंभ राशिफल 2025मीन राशिफल 2025

धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें