Chandra Darshan : हिंदू धर्म में चंद्र दर्शन का विशेष महत्व है। आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के साथ बुधवार का दिन है। द्वितीया तिथि पूरे दिन रहने वाली है। इसके साथ ही आज कई शुभ-अशुभ योगों का भी निर्माण हो रहा है। अमावस्या के बाद चंद्र दर्शन करने का विशेष महत्व है। चंद्रमा को मन, ज्ञान आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में आज के दिन चंद्रमा के दर्शन करने के साथ पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। आज के दिन चंद्रमा के दर्शन करने से जातक को कई तरह के दुख-दर्द से निजात मिल जाती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही आज बनने वाले योगों की बात करें, तो आज धृति, शूल के साथ सर्वार्थ सिद्धि और द्विपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है। आज सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह से लेकर कल सुबह 12 बजकर 29 मिनट तक रहने वाला है। इसके साथ ही द्विपुष्कर योग सुबह 5 बजकर 2 मिनट से आरंभ हो गया था। इसके साथ ही आज चंद्रमा मिथुन राशि में गुरु के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। आइए जानते हैं आज का पंचांग, व्रत-त्योहार, शुभ-अशुभ समय, ग्रहों का गोचर से लेकर धर्म संबंधित हर एक जानकारी…
Raj Yoga: हंस राजयोग बनने से इन राशियों का चमकता है भाग्य, अपार धन- दौलत की होती है प्राप्ति, गुरु बृहस्पति की कृपा से बनते हैं सभी कार्य
Vinayak Chaturthi May 2025 Date: 29 या 30 मई कब है ज्येष्ठ विनायक चतुर्थी? जानिए तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
48 घंटे बाद धन के दाता शुक्र बनाएंगे शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों के जातक जिएंगे लग्जरी लाइफ, खूब कमाएंगे पैसा
दैत्यों के गुरु शुक्र 31 मई को मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं, जिससे इन 5 राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है।
पूरी खबर के लिए क्लिक करें-शुक्र का गोचर
Masik Love Rashifal June 2025: जून माह कई राशियों की लव लाइफ में खुशियां ला सकता है, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, और मीन राशि का मासिक लव राशिफल... ...अधिक जानकारी
12 साल बाद बनेगा बुध और गुरु और सूर्य का दुर्लभ संयोग, इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, धन- संपत्ति में अपार बढ़ोतरी के योग
Nirjala Ekadashi 2025: 6 या 7 जून, कब है निर्जला एकादशी? जानें सही तिथि, मुहूर्त, मंत्र और पारण का समय
8 जून से पलट सकती है इन राशियों किस्मत, सूर्य करेंगे मंगल के नक्षत्र में प्रवेश, अपार पैसे के साथ पद- प्रतिष्ठा मिलने के योग
देवताओं के गुरु बृहस्पति ने बनाया शक्तिशाली गजकेसरी राजयोग, इन 7 राशियों को होगा आकस्मिक धन लाभ, वहीं इन्हें मिलेगा किस्मत का साथ
12 साल बाद शुक्र-गुरु बनाएंगे शक्तिशाली गजलक्ष्मी राजयोग, इन 3 राशियों का हो सकता है भाग्योदय, तरक्की के साथ खूब कमाएंगे पैसा
12 साल बाद बनेगी बुध और शुक्र की महायुति, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर कार्य में सफलता के योग
राहुकाल- 12:19 पी एम से 02:02 पी एम
यमगण्ड- 07:08 ए एम से 08:52 ए एम
आडल योग- 05:25 ए एम से 12:29 ए एम, मई 29
विडाल योग- 12:29 ए एम, मई 29 से 05:24 ए एम, मई 29
गुलिक काल- 10:35 ए एम से 12:19 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त- 04:03 ए एम से 04:44 ए एम
विजय मुहूर्त- 02:37 पी एम से 03:32 पी एम
गोधूलि मुहूर्त- 07:11 पी एम से 07:32 पी एम
सायाह्न सन्ध्या- 07:12 पी एम से 08:14 पी एम
अमृत काल- 04:33 पी एम से 05:59 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:25 ए एम से पूरे दिन
सूर्योदय- 05:25 ए एम
सूर्यास्त- 07:12 पी एम
चन्द्रोदय- 06:03 ए एम
चन्द्रास्त- 08:59 पी एम
Aaj Ka Rashifal 28 May 2025: मई माह का आखिरी बुधवार को बना द्विपुष्कर योग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, जानें आज का राशिफल
Aaj Ka Ank Jyotish 28 May 2025: मूलांक 1 वालों को होगा अचानक धन लाभ, खुलेंगे आय के नए स्त्रोत, जानें दैनिक अंक राशिफल
Love Rashifal 28 May 2025: गजकेसरी राजयोग इन राशियों की लव लाइफ में लाएगा खुशियां, जानें 12 राशियों का आज का लव राशिफल
आज शाम 7 बजकर 12 बजे से रात 8 बजकर 53 बजे तक
चंद्रमा के दर्शन करने के साथ विधिवत पूजा कर सकते हैं।
चन्द्र दर्शन की अवधि - 1 घंटा 40 मिनट