Aaj Ka Panchang 7 September 2023: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के साथ गुरुवार का दिन है। अष्टमी तिथि शाम 4 बजकर 14 मिनट तक है। इसके साथ ही आज मथुरा, वृंदावन, इस्कॉन मंदिर सहित अन्य कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। आइए जानते हैं आज का पंचांग।

आज की तिथि

कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि आरंभ– 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 38 मिनट से शुरू
कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि समाप्त- आाज दोपहर 4 बजकर 14 मिनट पर समाप्त

आज का शुभ मुहूर्त

रोहिणी नक्षत्र समाप्त- 7 सितंबर को सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक
मृग्रशीर्षा नक्षत्र- सुबह 10 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 8 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट तक
वज्र योग- रात 10 बजकर 1 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 49 मिनट तक
अमृत काल – सुबह 7 बजकर 4 मिनट से 8 बजकर 44 मिनट तक

आज का व्रत-जन्माष्टमी

हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सवन मनाया जाता है। इस साल अष्टमी तिथि दो दिन होनों के कारण जन्मोत्सव भी दो दिन मनाया जा रहा है। ऐसे में आज मथुरा, वृंदावन, इस्कॉन मंदिर सहित अन्य जगहों पर मनाया जा रहा है।

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय – सुबह 6 बजकर 14 मिनट
सूर्यास्त – शाम 6 बजकर 35 मिनट पर
चंद्रोदय – 8 सितंबर को सुबह 12 बजकर 4 मिनट पर
चन्द्रास्त – 7 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 23 मिनट तक

आज का अशुभ समय

राहुकाल – दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक
यम गण्ड – सुबह 6 बजकर 14 मिनट से 7 बजकर 47 मिनट तक
कुलिक – सुबह 9 बजकर 19 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक
दुर्मुहूर्त – सुबह 10 बजकर 21 मिनट से 11 बजकर 10 मिनट तक

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।