Aaj Ka Panchang 27 August 2025: आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के का साथ बुधवार का दिन है। पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक है। इसके बाद पंचमी तिथि आरंभ हो जाएगी। आज गणेश चतुर्थी का भी पर्व मनाया जा रहा है। आज से लेकर अगले 10 दिनों तक गणेस उत्सव मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार आज काफी शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इस शुभ योग में काम करने से अपार सफलता हासिल हो सकती है। जानें आज का पंचांग, राहुकाल, शुभ-अशुभ समय से लेकर गणेश चतुर्थी के बारे में सबकुछ…
Ganesh Ji Ki Aarti: गणेश चतुर्थी पर अवश्य पढ़ें गणेश जी की ये आरती, जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा…
आज गणेश चतुर्थी 2025
पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। साल में तो कई चतुर्थी पड़ती है, लेकिन भाद्रपद मास की चतुर्थी तिथि से लेकर अनंत चतुर्दशी तक गणेश उत्सव मनाया जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर हो गई थी, जो आज यानी 27 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 43 मिनट तक रहेगी ।
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना के लिए 27 अगस्त को सुबह 11 बजकर 04 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 41 मिनट तक का शुभ मुहूर्त रहेगा।
गणेश चतुर्थी चौघड़िया मुहूर्त (Ganesh Chaturthi Choghadiya Muhurat 2025)
लाभ – उन्नति – 05:12 पी एम से 06:48 पी एम
लाभ – उन्नति – 05:57 ए एम से 07:33 ए एम
अमृत – सर्वोत्तम – 07:33 ए एम से 09:09 ए एम
शुभ – उत्तम – 10:46 ए एम से 12:22 पी एम
Ganesh Ji Bhajan: सुखकर्ता दुखहर्ता, गणपति बप्पा मोरया… सहित गाएं गणेश चतुर्थी पर ये भजन
आज का पंचांग 27 अगस्त 2025
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 12 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त-शाम 06 बजकर 48 मिनट से 07 बजकर 10 मिनट तक
निशिता मुहूर्त- रात 12 बजे 12 बजकर 45 मिनट तक
रवि योग- 05:57 ए एम से 06:04 ए एम
आज का अशुभ समय (Aaj Ka Rahu Kaal)
राहु काल: 12:22:31 से 13:59:05 तक
यमगण्ड काल: 07:32:49 से 09:09:23 तक
गुलिक काल: 10:45 से 12:21 तक
दुर्मुहूर्त – 12:03 पीएम – 12:53 पीएम
वर्ज्यम् – 02:57 पीएम – 04:44 पीएम
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय सुबह 05 बजकर 57 मिनट पर
सूर्यास्त शाम 06 बजकर 48 मिनट पर
चंद्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चंद्रोदय- सुबह 09 बजकर 28 मिनट पर
चंद्रास्त- 27 अगस्त को रात 9 बजकर 8 मिनट पर
अगस्त माह के आखिरी सप्ताह कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए ज्योतिषी सलोनी चौधरी से जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।