Panchang 27 Jan 2020, Aaj Ka Panchang (Today Panchang): आज माघ गुप्त नवरात्रि (Magh Gupt Navratri) का तीसरा दिन है। सूर्य मकर राशि में तो चंद्रमा कुंभ राशि में है। नक्षत्र शतभिषा, करण तैतिल है। आज पूरे दिन पंचक भी रहेगा। ज्योतिष शास्त्र की मान्यता अनुसार, कुछ नक्षत्रों या ग्रह संयोग में शुभ कार्य करना बहुत ही अच्छा माना जाता है तो कुछ नक्षत्रों में कोई विशेष कार्य नहीं किये जाते। धनिष्ठा के प्रारंभ होने से लेकर रेवती नक्षत्र के अंत समय को पंचक कहते हैं। जानिए 27 जनवरी 2020 का पूरा पंचांग…

आज का पंचांग (Panchang 27 Jan 2020):

सूर्योदय – 07:12 ए एम
सूर्यास्त – 05:56 पी एम
चन्द्रोदय – 08:52 ए एम
चन्द्रास्त – 08:11 पी एम
शक सम्वत- (विकारी) 1941
विक्रम सम्वत- (परिधावी) 2076
अमांत महीना – माघ
पूर्णिमांत महीना – माघ
वार- सोमवार
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि – तृतीया – पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र – शतभिषा – पूर्ण रात्रि तक
योग – वरीयान् – 02:52 ए एम, जनवरी 28 तक
करण – तैतिल – 07:16 पी एम तक
द्वितीय करण – गर – पूर्ण रात्रि तक
सूर्य राशि – मकर
चन्द्र राशि – कुम्भ

आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Samay):

अभिजित मुहूर्त- 12:12 पी एम से 12:55 पी एम, अमृत काल- 01:25 ए एम, जनवरी 28 से 03:11 ए एम, जनवरी 28 तक, विजय मुहूर्त – 02:21 पी एम से 03:04 पी एम, गोधूलि मुहूर्त- 05:45 पी एम से 06:09 पी एम, ब्रह्म मुहूर्त- 05:26 ए एम, जनवरी 28 से 06:19 ए एम, जनवरी 28 तक, सायाह्न सन्ध्या- 05:56 पी एम से 07:15 पी एम, निशिता मुहूर्त- 12:07 ए एम, जनवरी 28 से 01:00 ए एम, जनवरी 28 तक, प्रातः सन्ध्या- 05:52 ए एम, जनवरी 28 से 07:12 ए एम, जनवरी 28 तक।

आज के अशुभ मुहूर्त (Today Ashubh Muhurat):

राहुकाल- 08:33 ए एम से 09:53 ए एम, गुलिक काल- 01:54 पी एम से 03:15 पी एम, यमगण्ड- 11:13 ए एम से 12:34 पी एम, दुर्मुहूर्त- 12:55 पी एम से 01:38 पी एम, दुर्मुहूर्त – 03:04 पी एम से 03:47 पी एम। वर्ज्य – 02:47 पी एम से 04:34 पी एम, पञ्चक – पूरे दिन।

[bc_video video_id=”6125820111001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

निवास और शूल: होमाहुति- सूर्य, दिशा शूल – पूर्व, राहु वास- उत्तर-पश्चिम, अग्निवास- पाताल, चन्द्र वास – पश्चिम।