आज दुर्गाष्टमी (Durga Ashtami 2020) है। इस दिन दुर्गा मां के महागौरी (Mahagauri) स्वरूप की पूजा की जाती है। माता की इस रूप में उपासना करने से सभी पापों का नाश हो जाता है। इस दिन कई लोग कन्या पूजन (Kanya Pujan) कर नवरात्रि व्रत का समापन करते हैं। कन्याओं को पूजन कराने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Chaitra Ashtami 2020: कोरोना लॉकडाउन का पालन करते हुए जानिए कैसे करें दुर्गाष्टमी की घर पर पूजा, क्या है सामग्री

आज का पंचांग (Panchang 01 April 2020):

सूर्योदय – 05:53 ए एम
सूर्यास्त – 06:11 पी एम
चन्द्रोदय – 11:12 ए एम
चन्द्रास्त – 01:19 ए एम, अप्रैल 02
शक सम्वत- 1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत- 2077 प्रमाथी
अमांत महीना – चैत्र
पूर्णिमांत महीना – चैत्र
वार- बुधवार
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि – अष्टमी – 03:40 ए एम, अप्रैल 02 तक
नक्षत्र – आर्द्रा – 07:29 पी एम तक
योग – शोभन – 04:57 पी एम तक
करण – विष्टि – 03:50 पी एम तक
द्वितीय करण – बव – 03:40 ए एम, अप्रैल 02 तक
सूर्य राशि – मीन
चन्द्र राशि – मिथुन

आज के शुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Samay):

अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं, अमृत काल – 09:11 ए एम से 10:50 ए एम, विजय मुहूर्त – 02:05 पी एम से 02:54 पी एम, गोधूलि मुहूर्त- 05:58 पी एम से 06:22 पी एम, ब्रह्म मुहूर्त- 04:18 ए एम, अप्रैल 02 से 05:05 ए एम, अप्रैल 02 तक, सायाह्न सन्ध्या – 06:11 पी एम से 07:21 पी एम, निशिता मुहूर्त- 11:38 पी एम से 12:25 ए एम, अप्रैल 02 तक।

आज के अशुभ मुहूर्त (Today Ashubh Muhurat):

राहुकाल- 12:02 पी एम से 01:34 पी एम, गुलिक काल- 10:30 ए एम से 12:02 पी एम, यमगण्ड- 07:25 ए एम से 08:57 ए एम, दुर्मुहूर्त -11:37 ए एम से 12:26 पी एम, भद्रा – 05:53 ए एम से 03:50 पी एम।

निवास और शूल: होमाहुति- शुक्र, दिशा शूल – उत्तर, राहु वास- दक्षिण-पश्चिम, अग्निवास- आकाश – 03:40 ए एम, अप्रैल 02 तक फिर पाताल, भद्रावास – स्वर्ग – 03:50 पी एम तक, चन्द्र वास – पश्चिम।