Zomato Ad: अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ जोमैटो के महाकाल एड का कई हिंदू संगठनों ने काफी विरोध किया। सोशल मीडिया पर भी काफी समय तक बॉयकॉट जोमैटो हैशटैग ट्रेंड करता रहा। वहीं इस महाकाल एड से मंदिर के पुजारी भी भड़क गए। इस एड पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है। इस मामले को तूल पकड़ते देख फूड डिलिवरी एप जोमैटो ने माफी मांगते हुए एड को वापस ले लिया है।

ऋतिक रोशन के इस जोमैटो एड में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का जिक्र किया गया है जिस पर पूरा विवाद छिड़ गया। विवाद को बढ़ता देख कंपनी ने माफी मांगते हुए एक बयान जारी किया है। जोमैटो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक माफीनामा लिखकर सफाई दी है।

महाकाल रेस्टोंरेंट का था जिक्र: जोमैटो ने कहा कि ऋतिक रोशन के विज्ञापन में उज्जैन के कुछ पिन कोड में महाकाल रेस्टोंरेंट का जिक्र किया गया था ना कि श्री महकालेश्वर मंदिर का। कंपनी ने कहा कि ये वीडियो हमारे पैन इंडिया कैंपन का हिस्सा है, जिसका प्रचार हर शहर में चला रहा है। जिसमें हर के शहर के सबसे ज्यादा ऑर्डर लेने वाले रेस्टोरेंट को चुन रहे हैं।

एड के प्रसारण पर रोक: उसी आधार पर हमने उज्जैन के लोगों द्वारा सबसे ज्यादा एप्रोच करने वाले रेस्टोरेंट के आधार पर ही महाकाल रेस्टोरेंट का चुना था। हम उज्जैन के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमारा मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस एड के प्रसारण पर तुरंत रोक लगा दी है।

क्या है विवाद: दरअसल, इस एड वीडियो में ऋतिक रोशन कई शहरों का नाम लेते हैं, जिनमें से एक उज्जैन का भी नाम शामिल है। इस दौरान ऋतिक रोशन Zomato के फूड डिलीवरी बॉय से पार्सल लेने के बाद बोलते हैं, “थाली का मन किया, उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया।” वहीं, ऋतिक के इस एड का वीडियो सामने आने के बाद महाकाल मंदिर के पुजारियों ने इस विज्ञापन का विरोध किया। पुजारियों ने कहा कि महाकाल मंदिर से इस तरह की कोई थाली पूरे देश में तो क्या उज्जैन में भी डिलीवर नहीं की जाती है, बल्कि सिर्फ श्रद्धालुओं को मंदिर के सामने वाले क्षेत्र में निशुल्क यानि बिना पैसों के दी जाती है।