जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ज़ादिबाल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम, सीआरपीएफ की 115वीं व 28वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस अंजाम दे रही है। आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट्स मिलने के बाद श्रीनगर शहर में इंटरनेट सर्विसेज को बंद कर दिया गया है।
एजेंसी के हवाले से कश्मीर आईजी ने बताया कि एक घर के अंदर तीन आतंकी फंसे हुए थे, सूत्रों से उनकी पहचान कि गई और उनके माता-पिता को बुलाया गया। माँ-बाप ने आतंकियों से सरेंडर करने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने। जिसके बाद तीनों आतंकयों को मार गिराया गया। आईजी ने बताया कि इन तीन आतंकियों में से दो 2019 से एक्टिव थे। इन में से एक पिछले महीने 2 बीएसएफ जवानों पर हमले में शामिल था।
मुठभेड़ के चलते इलाके को सील कर दिया गया है और पूरे शहर में हाई अलर्ट भी घोषित किया गया है। राष्ट्रीय राइफल्स एसओजी और सीआरपीएफ के साथ मिलकर बड़ा तलाशी अभियान चला रही है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर शहर में हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम इलाकों में सर्विलांस यूनिट्स को ऐक्टिव किया गया है। इसके अलावा आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के मद्देनजर जादिबल की ओर जाने वाले तमाम रास्तों को बंद किया गया है।
बता दें कि सुरक्षाबलों के जवान बीते कई दिनों से दक्षिण कश्मीर समेत घाटी के तमाम इलाकों में आतंक विरोधी ऑपरेशंस को अंजाम दे रहे हैं। इस साल अबतक 102 आतंकी मारे जा चुके हैं, वहीं इस महीने 20 से अधिक आतंकियों को ढेर किया गया है।
