आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात करने के लिए युवजन श्रमिक रायथू (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी की एक महिला भूख हड़ताल पर चली गईं हैं। उन्होंने पार्टी पर कई तरह के सवाल उठाते हुए कहा है कि जब तक सीएम से मुलाकात नहीं होगी, वह अपना भूख हड़ताल नहीं खत्म करेंगी।

एएनआई के मुताबिक, YSRCP की सचिव जमीला बेगम पिछले शुक्रवार से भूख हड़ताल पर हैं। जमीला बेगम ने दावा किया है कि पार्टी में मेहनत करने वाले लोगों को पहचान नहीं मिल रही है बल्कि दूसरी पार्टी से आये नेताओं को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। कर्नूल में एसबीआई सर्किल में वाईएसआर प्रतिमा के सामने धरने पर बैठीं जमीला बेगम ने कहा कि वह विषय को लेकर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी मुलाकात करना चाहती हैं।

जमीला बेगम ने कहा है कि जबतक उनकी मुलाकात वाईएस जगन मोहन रेड्डी से नहीं होती है, तब तक वह अपना अनशन नहीं ख़त्म करेंगी। एएनआई से बातचीत करते हुए जमीला बेगम ने कहा,”कड़ी मेहनत करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को वाईएसआरसीपी में पद नहीं मिल रहे हैं और अन्य दलों से आने वालों को अधिक मान्यता दी जा रही है। ऐसे में वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताना चाहती हैं।”