आंध्र प्रदेश की विपक्षी पार्टी वाईएसआर. कांग्रेस ने राज्य में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वाईएसआर. कांग्रेस के महासचिव और राज्यसभा सदस्य वी. विजय साई रेड्डी ने बुधवार (23 मई) को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा संचालित भगवान वेंकेटेश्वर (तिरुमला) मंदिर के रसोई घर में खुदाई कर वहां से खजाना निकालने का आरोप लगाया था। वाईएसआर कांग्रेस के नेता ने इसके लिए बकायदा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया था। साई रेड्डी ने आरोप लगाया कि वहां से निकाले गए कुछ आभूषणों को विदेश ले जाया गया और स्विट्जरलैंड में उसकी बोली लगाई गई। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से मामले की जांच कराने की भी मांग की है। साई रेड्डी ने कहा, ‘तेलंगाना पुलिस और सीबीआई अगले 12 घंटे में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के हैदराबाद और अमरावती स्थित आवास पर छापा मारे। यदि सीएम के आवास से टीटीडी के आभूषण बरामद नहीं हुए तो मैं 13वें घंटे में राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दूंगा।’ वाईएसआर नेता ने आंध्र की चंद्रबाबू नायडू सरकार पर सार्वजनिक धन का प्रचार में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है। साई रेड्डी ने स्पष्ट किया कि वाईएसआर कांग्रेस के सत्ता में आने पर कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे को भी चुनौती: वाईएसआर कांग्रेस के महासचिव साई रेड्डी ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और आंध्र के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश को भी चुनौती दे डाली। उन्होंने कहा कि यदि लोकेश को लगता है कि उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप सही नहीं है और उन्हें अपनी ईमानदारी पर विश्वास है तो उन्हें मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए कहना चाहिए। साई रेड्डी ने कहा कि वाईएस राजशेखर रेड्डी जब मुख्यमंत्री तो उन्होंने ऐसा ही किया था। राजशेखर रेड्डी एकीकृत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। वह वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाईएस. जगनमोहन के पिता थे। बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में राज्य की राजनीति भी गरमा गई है। वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी कई मौकों पर सीएम नायडू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं। साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिला पाने के लिए भी चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोलते रहे हैं।