दिल्ली में एक बार फिर लूटपाट की वारदात सामने आई है। इस बार शिकार बने दो युवक जो डिनर करने के बाद घर के पास ही टहल रहे थे। इतने में बाइक सवार दो बदमाश आए और बंदूक अड़ा कर लूटपाट की। वहीं एक युवक की उंगली से अंगूठी नहीं निकली तो उंगली काटने की बात तक कह दी।

कहां का है पूरा मामला: दरअसल पूरी घटना सी ब्लॉक प्रीत विहार के सर्विस रोड पर कॉरपोरेशन बैंक के सामने की है। जहां लेट नाइट डिनर करने के बाद करीब 10:45 पर टहलने निकले अभिषेक गुप्ता और रूपेश जैन को लूट लिया।

बंदूक अड़ाकर दी धमकी: पीड़ित बताते हैं कि जैसे ही सी ब्लॉक प्रीत विहार के सर्विस रोड पर कॉरपोरेशन बैंक के सामने पहुंचे तभी बाइक सवार दो लोग पीछे से आए और बंदूक अड़ा दी। बंदूक अड़ाने के बाद बदमाशों ने अभिषेक की जेब से पर्स निकाल लिया। वहीं उंगली की अंगूठियां भी उतरवा लीं। अचानक हुई इस वारदात से दोनों दोस्त भौचक्के थे। अभिषेक ने बताया कि एक अंगूठी निकालने में देरी हो रही थी बदमाश कहना लगा कि उंगली काट देते हैं। लेकिन देरी की वजह से दोनों बदमाश फरार हो गए। वहीं रुपेश के पास से बदमाशों को कुछ भी नहीं मिला।

पुलिस का क्या है कहना: पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लूट के तहत मामला दर्ज किया और साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि लूट की यह पहली वारदात नहीं है जो हाल ही में सामने आई हो। इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर में कई लूटपाट की घटनाएं हाल ही में सामने आईं हैं।