Car Caught Fire On Highway In Mumbai At night: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार की रात मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर एक फार्चुनर कार में आग लगी देखकर फौरन अपना काफिला रुकवा दी और पीड़ित की मदद के लिए पहुंच गए। सोमवार की रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे औरंगाबाद से मुंबई लौट रहे थे। उनका काफिला जब विले पार्ले इलाके के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से गुजर रहा था, इसी दौरान उनको दूसरे लेन में एक युवक की कार जलती हुई दिखी।

उन्होंने ड्राइवर से तुरंत अपनी गाड़ी रोकने को कहा और बाहर निकलकर युवक के पास पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित को आश्वासन दिया कि अधिकारी उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। मुख्यमंत्री शिंदे ने युवक और उसके साथ के एक अन्य व्यक्ति से कहा, “डरो मत, जीवन बच गया ये जरूरी है, हम नई कार खरीदेंगे, मैं बोलूंगा।”

युवक ने सीएम को मौके पर रुकने और उनके आश्वासन को सुनकर उनका आभार जताया। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट-सर्किट से लगी है। शिवसेना में शिंदे की समर्थक शीतल म्हात्रे ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।