पंजाब के जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। राज्य के फरीदकोट जेल में बंद एक कैदी ने लगभग तीन मिनट तक फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाते हुए सूबे के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, राज्य के डीजीपी सुरेश अरोड़ा और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के लिए अपशब्द कहे हैं। इस साल अप्रैल माह से जेल में बंद गोविंद सिंह नाम के इस कैदी ने सीएम अमरिंदर सिंह को धमकी देते हुए ये भी कहा है कि तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और भगवान ने उसे ये जिम्मेदारी सौंपी है। वीडियो में दिख रहा है कि गोविंद अमरिंदर सिंह पर भटिंडा में रैली के दौरान झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है। गोविंद सिंह का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने इस रैली में कहा था कि वह पंजाब से नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म कर देंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वीडियो में गोविंद आगे कहता है कि, ‘अमरिंदर सिंह तुम्हें स्वर्ण मंदिर जाकर ऊपरवाले से माफी मांगनी चाहिए कि तुमने झूठा वादा किया। पंजाब में आज भी नशीले ड्रग्स आसानी से हर जगह उपलब्ध हैं और मेरे भाई बहन भी इसकी लपेट में आगए हैं।’

गोविंद सिंह नाम का ये कैदी दावा कर रहा है कि उसके पास सीएम या डीजीपी का फोन नंबर उपलब्ध नहीं था इसीलिए वह फेसबुक पर लाइव आया है। उसका कहना है कि उसके पास अगर इन लोगों के फोन नंबर होते तो वह खुद फोन करता। गोविंद सिंह ने अपने फेसबुक लाइव वीडियो में जेल में सुविधाओं के अभाव का भी जिक्र किया है। उसका कहना है कि अमरिंदर सिंह खुद जेल में आकर देख लें कि यहां जो गुरुद्वारा है उसकी क्या हालत है।

गोविंद सिंह के इस लाइव वीडियो पर पुलिस ने गोविंद और इसके एक साथी कैदी कुलदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। फरीदकोट के एसएसपी डॉ. नानक सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर जेल में कैदी के पास इंटरनेट सेवा और मोबाइल कैसे पहुंचा। बता दें कि गोविंद सिंह हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले में सजायाफ्ता है।