नवरात्रि के नौ दिवसीय पर्व पर गुजरात में गरबा नृत्य का अपना ही महत्व है। पूरे साल इसका इंतजार  रहता है। हर कोई इस अवसर पर गरबा नृत्य में शामिल होना चाहते हैं। राज्य में इसको लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह और उमंग का माहौल रहता है। सभी गुजराती इसके रंग में रंगे रहते हैं। गुजरात के अलग-अलग शहरों में लोग गरबा नृत्य कर रहे हैं और नाच-गा रहे हैं। लेकिन इस बार सूरत में लोग नाचने के अलावा लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।

गरबा में दिखा नया कानून: पिछले दिनों जब नया मोटर वाहन अधिनियम 2019 आया तो देश भर में हेलमेट को लेकर सख्ती बरती जाने लगी। सड़क पर दो पहिया वाहन से चलते समय हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी को दर्शाते हुए गुजरात के सूरत शहर के एक ग्रुप ने लोगों को जागरूक करने के लिए नायाब तरीका अपनाया। इससे लोगों में जागरूकता भी आई और गरबा का मजा भी मिला।

ट्रैफिक रूल्स मानने की प्रेरणा: सूरत शहर में युवक-युवतियों ने हेलमेट पहन कर नृत्य किया। उनको देखकर अन्य लोग भी हेलमेट पहन लिए और जमकर गरबा नृत्य किए। युवक-युवतियों ने हेलमेट के साथ नृत्य करके सभी को सड़क पर गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसकी लोगों ने काफी सराहना भी की।

National Hindi News, 30 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जागरूकता के साथ की मस्ती:  बड़ी संख्या में जुटे युवक-युवतियां, महिलाएं-पुरुष, बच्चे-बच्चियां इस अवसर पर जमकर मस्ती की। उनका कहना था कि इस वर्ष सभी को सड़क पर नियमों का पालने करने की सलाह देने के साथ ही उनसे हेलमेट और अन्य सुरक्षा मानकों का पूरी अपनाने का आग्रह किया। साथ ही सड़क पर गाड़ी चलाते समय अपने सभी कागजात अपने साथ लिए रहने का भी आग्रह किया।

मोदी-ट्रंप की दोस्ती को भी दर्शाया: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे। इसको लेकर गरबा नृत्य करने वालों ने मोदी और ट्रंप की दोस्ती को कार्टूनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कई युवतियों ने अपनी पीठ पर मोदी-ट्रंप के चित्र, हाउडी मोदी कार्यक्रम और उनके भाषण को टैटू बनाकर पेश किया। इन सबके पीछे यह संदेश देने की कोशिश थी कि हम साथ-साथ हैं।