यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने रविवार को मैनपुरी में एक जनसभा के दौरान कहा, ‘‘हमसे बड़ा गुंडा कौन? मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे लोग भी हमें सैल्यूट मारते हैं।’’ इस दौरान राजभर ने पीएम मोदी पर भी टिप्पणी की।

हमें नमस्कार करते हैं बड़े-बड़े गुंडे
राजभर ने कहा, ‘‘अभी आपको पता नहीं। नाम सुना होगा बृजेश सिंह का। नाम सुना होगा मुख्तार अंसारी का। नाम सुना होगा अभय सिंह का। नाम सुना होगा अतीक अहमद का। ऐसे लोग ओमप्रकाश राजभर के सामने आकर सैल्यूट मारते हैं। कहते हैं राजभर जी नमस्कार। उनसे बड़े गुंडे हम हैं।

प्रदेश की सारी पार्टियां मेरे आगे नतमस्तक
राजभर इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ‘‘सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस, प्रदेश में जितनी भी पार्टियां तोप हैं। हमारे सामने सब कट्टा बनी हुई हैं। सब परेशान हैं। हमारे सामने नतमस्तक हैं। जो भाजपा देश के तीन चौथाई हिस्से पर राज कर रही है। मैंने उस पार्टी में ही रहकर हिस्सेदारी को लेकर उसी पार्टी से गठबंधन कर रखा है। इसके लिए मैं लड़ाई भी लड़ता हूं।’’

 

राजभर ने कहा- मेरा सामना करने के लिए पीएम को बुलाया जा रहा
यूपी के मंत्री राजभर ने कहा, ‘‘मुझे पस्त करने के लिए अब देश के प्रधानमंत्री को मेरा सामना करने के लिए गाजीपुर में खड़ा किया जा रहा है। मैं 29 दिसंबर को मैनपुरी में ही रहूंगा, लेकिन गाजीपुर में देखता हूं कि किसकी औकात है जो उसे मीटिंग तक पहुंचा देगा। अगर आंख दिखाएगा तो आंख निकलवा लूंगा। यह कूव्वत सिर्फ ओमप्रकाश के पास है।’’

 

पहले भी पीएम पर की गई थी टिप्पणी
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की गई थी। उस दौरान उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की ओर से सीएम योगी आदित्यनाथ के बंगले के बाद विवादित पोस्टर लगाए गए थे। इन पर योगी लाओ, देश बचाओ लिखा था। साथ ही, पीएम मोदी को जुमलेबाज और हिन्दुत्व का ब्रांड योगी बताया गया था। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के खिलाफ केस भी दर्ज किया था।