भाजपा सरकार में यूपी के मदरसों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के सुधार किए जा रहे हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार मदरसों में आरएसएस का एजेंडा लागू कर रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने इससे इंकार किया है। उनका कहना है कि मदरसों को और अच्छा शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा है कि मदरसों में उर्दू, अरबी, फारसी पढ़ाए जाने पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसके साथ ही हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, महापुरुषों के इतिहास आदि भी पढ़ाए जाएं। वहां के बच्चे राष्ट्रीय विचारों से जुड़ें। इसके लिए मदरसा शिक्षा में राष्ट्रीय गान अनिवार्य किया गया है। कहा कि हम मुस्लिम युवाओं को आईएएस बनाना चाहते हैं रिंच वाला नहीं बनाएंगे। मदरसा में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं, पैसों वालों के बच्चे तो बड़े प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
धर्मपाल सिंह का कहना है कि सरकार ने पिछले 100 दिनों में मदरसा शिक्षा में सुधार के लिए कई काम किए हैं। अनियमितताओं की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे। आज की जरूरत यह है कि मदरसाें में दीन की भी पढ़ाई हो और आधुनिक शिक्षा भी मिले, जिससे बच्चे आगे बढ़ें और समाज की बेहतरी के लिए काम करें।
उन्होंने बताया, “मदरसा शिक्षा पर हमेशा प्रश्नचिह्न उठते रहे हैं। और पूर्व की सरकारों ने मदरसों को एक तरह से भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा था। अभी भी उसमें सुधार की बहुत आवश्यकता है। हमारी सरकार में भी कोरोना काल में नियुक्तियां कर ली गईं तो हमने कुछ अधिकारियों को निलंबित भी किया, विशेष सचिव को भी निलंबित किया। कुछ अधिकारी अभी रडार पर हैं, जिन्होंने मदरसा शिक्षा में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया है और करने का प्रयास कर रहे हैं।
कहा, “75 वर्ष की आजादी के बाद योगी सरकार में 100 दिन के काम के दौरान मुख्यमंत्री जी की इच्छा है कि मदरसा शिक्षा राष्ट्रीयता से जुड़े, मदरसा शिक्षा आधुनिकता से जुड़े। इसके लिए हमने मदरसा एजूकेशन लर्निंग एप जारी किया है। इससे यहां पढ़ने वाले बच्चे पारंपरिक तरीकों के अलावा मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। पहली बार जो बोर्ड की परीक्षाएं हुई हैं – कामिल, फाजिल और हायर सेकेंडरी आदि की, वे बहुत ईमानदारी से कराई गई हैं।