निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबनेट मंत्री संजय निषाद इन दिनों सुर्खियों में हैं। चर्चाओं में आने का कारण है उनका वायरल वीडियो, जिसमें लोग उनकी आरती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में संजय निषाद को फूलों की माला पहनकर बैठे देखा जा सकता है। उनके समर्थकों ने उनको निषादराज की उपाधि भी दी है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि निषाद पार्टी प्रमुख के सामने एक शख्स हाथ में थाली लिए खड़ा है और उसमें एक दिया भी जलाया हुआ है। एक-एक करके लोग आ रहे हैं और संजय निषाद की आरती उतार रहे हैं। उनके लिए गाई जा रही इस आरती में लोग कहते सुनाई दे रहे हैं- “श्रद्धा से जो नाम पुकारे, भवसागर मे डर ना लागे, सबका काम सफल हो जाए, संकट से नर मुक्ति पाए।”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद संजय निषाद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,”मैं निषाद राज का वंशज हूं, बड़ी संख्या में मेरे शिष्य हैं। मुझे मानने वाले भी हैं, गुरु पूर्णिमा के दिन मैं दौरे पर था। देर रात घर पहुंचा तो सब लोग मेरा इंतजार ही कर रहे थे। मैंने भी उनकी इच्छा का सम्मान किया, इससे ज्यादा मैं क्या कर सकता हूं?”

बता दें कि संजय निषाद योगी सरकार में मत्स्य विभाग देखते हैं। पिछले दिनों जब वो गाजियाबाद के दौरे पर थे तब भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था और वो सुर्खियों में आ गए थे। इस दौरान जब वो एक झील का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे तो काफी बारिश हो गई, जिस वजह से वहां कीचड़ हो गया। उनके पैर को कीचड़ से बचाने के लिए उनके आगे रेड कार्पेट की जगह बोरियां बिछाई गई थीं।

इस काम में दो कर्मचारियों को लगाया गया। कीचड़ होने के चलते मंत्री के आगे-आगे बोरी बिछाई जाती रही और यह सिलसिला उनकी गाड़ी से झील तक तक चलता रहा।