दिल्ली मेट्रो से जुड़ी एक अच्छी खबर है। अधिकारियों ने बताया है कि इस साल के आखिर तक फेज IV के तहत दो नए कॉरिडोर का निर्माण शुरू होगा। इसमें लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक तक के लिए केंद्र से मंजूरी मिली है। 20.70 किलोमीटर की लंबाई वाले ये दोनों कॉरिडोर दक्षिण और मध्य दिल्ली के कई हिस्सों को कनेक्टिविटी देंगे।

अधिकारियों ने बताया कि कि कॉरिडोर किन मार्गों से गुजरेगा और क्या पॉइंट्स होंगे इसके लिए क़ानूनी अनुमति को लेकर भी रिसर्च जारी है। अधिकारियों ने बताया कि DMRC फिलहाल अलग-अलग संबंधित विभागों से मंजूरी हासिल करने की कोशिश कर रही है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “डीएमआरसी संबंधित अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण समेत क़ानूनी मंजूरी हासिल करने की प्रक्रिया में है।”

इस साल के आखिर तक काम शुरू होगा

DMRC के अधिकारियों के मुताबिक निर्माण कार्य शुरू करने के प्रोसेस को लेकर सभी तरह के पहलूओं पर काम जारी है। एक अधिकारी ने बताया, “पूरा काम बहुत तेज गति से चल रहा है। हमारा लक्ष्य इस साल के अंत तक मंजूरी प्राप्त करके निर्माण कार्य शुरू करना है।”

लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर का मकसद एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश 1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, पुष्प विहार, साकेत डिस्ट्रिक्ट सेंटर और साकेत जी ब्लॉक को कनेक्टिविटी देना है।

इस बीच इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर कई सरकारी कार्यालयों (दिल्ली सचिवालय), एक रेलवे स्टेशन (सराय रोहिल्ला) और एक अस्पताल (लोक नायक) के अलावा नई दिल्ली, नबी करीम, दिल्ली गेट, दया बस्ती और अजमल खान पार्क को कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा इंद्रप्रस्थ-इंद्रलोक कॉरिडोर भी पहली मेट्रो लाइन होगी जिसमें लगातार इंटरचेंज स्टेशन होंगे। दूसरी ओर दक्षिण दिल्ली कॉरिडोर येलो, मैजेंटा, पिंक और वायलेट लाइनों को इंटरचेंज सुविधा देगा।