हैदराबाद के अमीनपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने तीन बच्चों की मौत के मामले में उनकी ही मां को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में पता चला कि महिला ने अपने तीनों बच्चों की हत्या अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरूने के लिए की।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद के अमीनपुर में कुछ दिन पहले एक घर में तीन बच्चे बेहोशी की हालत में पाए गए थे। इन बच्चों और उनकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार को पुलिस ने दावा किया कि महिला ने ही बच्चों की गला दबाकर हत्या की थी।
संगारेड्डी के SP परितोष पंकज ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने रंजिथा (30 साल) और उसके सहपाठी रहे सुरू शिवकुमार (30 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों को बच्चों की हत्या के मामले में ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
Jharkhand News: झारखंड में बाल सुधार गृह का गेट तोड़ा, गार्ड पर किया हमला, जेल से निकल भागे 21 किशोर
रिपोर्ट में बताया कि 28 मार्च को अमीनपुर में राजिथा और चेन्नाया के राघवेंद्र नगर आवास से 12, 10 और 8 साल के तीन बच्चों को सुबह के समय अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
शादी से खुश नहीं थी रंजिथा
पुलिस के अनुसार, रंजिथा की शादी साल 2013 ंमें चेन्नाया (50 साल) से हुई थी। वह शादी से खुश नहीं थी और लगातार दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे। करीब छह महीने पहले क्लास 10 के री-यूनियन रंजिथा शिवा के संपर्क में आई। इसके बाद दोनों के बीच में रिलेशनशिप डेवलप हो गया और फिर दोनों ने शादी करने और एक साथ जीवन जीन के फैसला किया।
पुलिस ने बताया कि शिवा ने रंजिथा से अपने बच्चों को छोड़ने के लिए कहा और उसने अपने बच्चों को खत्म कर नई जिंदगी शुरू करने का प्लान बनाया। रंजिथा ने 27 मार्च को शाम करीब 6 बजे शिवा को अपने फैसले के बारे में बताया। SP परितोष पंकज ने बताया कि शिवा ने रंजिथा के प्लान का समर्थन किया और फिर इसके बाद उसने तीनों बच्चों को एक के बाद दम घोंटकर मार डाला। उन्होंने बताया कि रंजिथा ने एक के बाद एक उन सभी को तौलिया से दबा दिया।
पुलिस ने बताया कि जब चेन्नाया (वाटर टैंकर ड्राइवर) रात में देरी से घर लौटा तो रंजिथा ने उससे कहा कि बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। उसने यह भी कहा कि रात के खाने में दही चावल खाने के बाद बच्चे बेहोश हो गए। पुलिस ने बताया कि जब उसने दर्द का नाटक किया तो चेन्नाया और उनके पड़ोसी चारों को अस्पताल ले गए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर रंजिथा के दावे गलत साबित हुए।
संभल में फिर चलेगा बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण को लेकर 19 घरों को मिला नोटिस; जानें पूरा मामला