यहां के चिलमपुर गांव में एक विवाह समारोह के दौरान खुशी में चलाई गई गोली से एक युवती :25 : घायल हो गयी। जैठेरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी कैलाश चन्द्र ने आज बताया कि, यहां एक विवाह समारोह के दौरान अवधेश और अर्जुन ने जश्न मनाते हुए अवैध देशी पिस्तौल से गोलियां चलाई जिससे गोसालपुर गांव से आयी सरमाला घायल हो गयी।
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे आगरा भेज दिया गया, स्टेशन अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।