एटा के नगलादीप गांव में बंदूक का भय दिखा कर एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ उसके घर में कथित तौर पर बलात्कार किया।  पुलिस ने गुरुवार को बताया कि महिला ने शिकायत की कि चार जुलाई की रात में वह अपने घर में अकेली थी और उसके पति घर से बाहर गये हुये थे। उसी समय उसी गांव का राजीव उसके घर में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया।

अपराध के बाद आरोपी ने घटना का किसी के पास खुलासा करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उन्होेंने बताया कि इसके बाद वह घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि महिला का चिकित्सा जांच की जा रही है।  इस मामले में अब तब कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

एक अलग मामले में यहां अलीगंज में एक महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें लेने के बाद उसे कथित तौर पर ब्लैकमेल करने को लेकर कल एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। महिला के पति द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के मुताबिक चमन ने उसकी पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें ले ली और शारीरिक संबंध बनाने को लेकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।  पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है।