तिरच्च्पुर जिले में एक महिला कांस्टेबल ने वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि धरमपुत्रम पुलिस थाने में तैनात 20 साल की महिला कांस्टेबल गायत्री ने कल रात अपने घर में जहर खा लिया। उन्होंने बताया कि जहर खाने के बाद वह पुलिस स्टेशन के सामने ही गिर पड़ी, जिसके बाद उसकी सहकर्मी महिला कांस्टेबलों ने उसे नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

Read Also: दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर हत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार, महिला ने Suicide Letter में लिखा था नाम

गायत्री डिंडिगुल जिले के कटपाडी गांव की रहने वाली थी और पिछले कुछ दिनों से अपने पुलिस थाने में तैनात वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी की प्रताड़ना से परेशान थी। वह उसके साथ दुर्व्यवहार करती थी। बताया जाता है कि वरिष्ठ अधिकारी उससे कुछ घरेलू काम भी कराती थी।

Read Also: हकलाने पर पत्नी उड़ाती थी मजाक, पति ने 8 लाख सुपारी देकर करा दिया मर्डर