आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाने वाली 30 वर्षीय टीचर ने अपने घर पर फांसी लगा ली। जान देने से पहले महिला ने एक सेल्फी वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने प्रेमी से दरख्वास्त की कि वह उसे ‘मौत के बाद’ देखने जरूर आए। टीचर के घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि टीचर अपने प्रेमी के साथ शादी की योजनाओं को लेकर डिप्रेशन में थी। परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
वीडियो में महिला कथित तौर पर अपने प्रेमी से तेलुगु में कहते दिख रही है, ”भानु, जब तुम मेरे शव को देखने आए तो मेरे लिए चूडि़यां और कंगन भी लेकर आना।” कवाली पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर शैक अनवर ने कहा, ”शुरुआती जांच के मुताबिक, महिला ने आत्महत्या करने से पहले बीते रविवार को अपने मोबाइल से सेल्फी विडियो बनाया।” अनवर ने बताया कि जिस वक्त महिला ने यह कदम उठाया, उसकी मां घर पर नहीं थी। उन्होंने कहा, ”मां जब घर लौटी तो उसने देखा कि घर बंद है। खिड़की से उसने देखा कि उसकी बेटी की लाश झूल रही है।” महिला ने जिस मोबाइल से यह कथित वीडियो बनाया, उसे मंगलवार को बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, भानु तेजा एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक महिला के साथ उसका 2014 से ही अफेयर था। हालांकि, हाल ही में दोनों के बीच उस वक्त दूरियां पैदा हो गईं जब महिला ने उससे शादी करने की इच्छा जताई।