बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को पुलिस लाइन में रहने वाली एक महिला कांस्टबेल और उसका पूरा परिवार अपने क्वार्टर में मृत पाया गया है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, महिला पुलिस कांस्टेबल, उनके पति, उनके दो बच्चे और कांस्टेबल की सांस मृत पाई गईं। इस घटना में चौंकाने वाली बात ये है कि महिला कांस्टेबल का पति फंदे से लटकता हुआ मिला जबकि अन्य लोगों के गले कटे हुए थे। पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल के पति की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

पुलिस लाइन में मृत मिली महिला कांस्टेबल का नाम नीतू कुमारी है। उनकी उम्र 32 वर्ष थी जबकि उनके पति पंकज कुमार 34 साल के थे। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि पंकज को अपनी पत्नी पर किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक है।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस का मानना है कि पंकज ने परिवार के चार सदस्यों को नशीला पदार्थ देकर मारा और फिर उनके गले काटे और इसके बाद सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी सुबह साढ़े नौ बजे तब मिली जब सुबह दूध देने वाले के काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो फिर सब अवाक रह गए।

ट्रक में कंडक्टर बनकर पहुंचे DIG, सिपाही को दी घूस… ऐसे हुआ बलिया वसूली नेटवर्क का खुलासा, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

2015 में पुलिस में भर्ती हुई थीं नीतू कुमारी

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नीतू कुमारी साल 2015 में बिहार पुलिस में भर्ती हुई थीं। इसके बाद उनकी पंकज कुमार से शादी हुई थी। इन दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी, जब साल 2014-15 के दौरान दोनों एक मॉल में नौकरी करते थे। करीब एक साल पहले नीतू का भागलपुर रेंज में ट्रांसफर हुआ था और वह भागलपुर के पास नौगछिया में तैनात थीं।

पुलिस ने बताया कि भागलपुर जिले में ट्रांसफर के बाद वह अपने पति, बच्चों और सास के साथ पुलिस लाइन में रहने लगीं। पुलिस ने बताया कि नीतू के पति पंकज बेरोजगार थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले के लिए जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। पुलिस को शक है कि पंकज ने ही अपने परिवार के चार सदस्यों का मर्डर किया है और इसके बाद उसने खुद सुसाइड कर लिया।