भिवंडी पावरलूम शहर में सोमवार को 50 साल की एक महिला को एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आपसी विवाद के चलते कथित तौर पर आग लगा दी। भिवंडी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक आरवी पाटिल ने बताया कि पीड़िता सतबाई केरू लोंधे को शुरू में भिवंडी के ही आइजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बाद में ठाणे के सिविल अस्पताल में स्थानातंरित कर दिया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाटिल ने बताया कि इससे पहले लोंधे के बेटे ने कथित तौर पर शराब पीकर इलाके में उपद्रव मचाया था। लोंधे और सभी आरोपी भिवंडी के ही पद्मनगर इलाके के रहने वाले हंै और सब कचरा बीनकर अपनी जीविका चलाते हैं। पाटिल ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच शनिवार को इस बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें मुख्य आरोपी सुमाबाई छगन खालसे (55), उसके दो बेटों हरेश (28), भानुदास (30) और बेटी वंदना (25) ने मिलकर कथित तौर पर लोंधे पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी।

उन्होनें बताया कि दोनों परिवारों में इसी मुद्दे को लेकर 15 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। घटना के वक्त पीड़िता के पति और परिवार के अन्य मौजूद सदस्यों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उनका 60 फीसद शरीर आग से झुलस गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद हरीश, सुमाबाई और वंदना को रविवार ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि चौथा आरोपी अभी फरार चल रहा है जिसकी खोजबीन जारी है।

उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 307, 504, 452 और 34 मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।